सीबीआई ने शिवकुमार को आय से अधिक संपत्ति मामले में किया तलब
- सीबीआई ने शिवकुमार को आय से अधिक संपत्ति मामले में किया तलब
बेंगलुरु, 21 नवंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 23 नवंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है।
शिवकुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, सीबीआई जांचकर्ता 19 नवंबर को मेरे घर पर समन के साथ आए थे, लेकिन मैं घर पर नहीं था। उन्होंने मुझे 23 नवंबर को शाम 4 बजे आने के लिए कहा है।
शिवकुमार ने सीबीआई को लिखा था कि उस दिन वह चुनाव प्रचार के लिए बसवकल्याण और मस्की में होंगे।
उन्होंने कहा, मैंने उनसे अनुरोध किया है कि क्या मैं 23 नवंबर के बजाय 25 नवंबर को पूछताछ के लिए उनके सामने उपस्थित हो सकता हूं।
सीबीआई ने 2 अक्टूबर को शिवकुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें कहा गया है कि उनके पास कथित रूप से 74.93 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति है।
एवाईवी/आरएचए
Created On :   21 Nov 2020 8:01 PM IST