सीबीआई ने ओडिशा पीएनबी बैंक घोटाले में 37.90 लाख रुपये का पता लगाया
By - Bhaskar Hindi |16 Jun 2020 3:30 PM IST
सीबीआई ने ओडिशा पीएनबी बैंक घोटाले में 37.90 लाख रुपये का पता लगाया
भुवनेश्वर, 16 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को यहां दावा किया कि उसने 32 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी में कथित रूप से संलिप्त रही ग्लोबल ट्रेडिंग सल्यूशंस के एक पूर्व निदेशक कौशिक मोहंती के लॉकर से 37.90 लाख रुपये का पता लगा लिया है।
सीबीआई की एक टीम ने यहां एक बैंक में मोहंती के लॉकर के फिजिकल वैरिफिकेशन के दौरान 37.90 लाख रुपये का पता लगाया।
सीबीआई ने 2010 और 2015 के बीच किए गए घोटाले में बैंक शाखा के चार पूर्व वरिष्ठ कर्मचारियों और ग्लोबल ट्रेडिंग सल्यूशंस की प्रबंधन टीम सहित नौ लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की स्टेशन स्क्वे यर शाखा ने नियमों का सरासर उल्लंघन करते हुए इस निजी कंपनी को ऋण दिए थे।
Created On :   16 Jun 2020 9:00 PM IST
Tags
Next Story