- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Celebration in UP village before oath taking ceremony of Kamalnath
दैनिक भास्कर हिंदी: यूपी के इस गांव में मन रहा कमलनाथ के सीएम बनने का जश्न, कुछ ऐसा है रिश्ता

हाईलाइट
- अपने महेंद्रनाथ जी को लला सीएम बन गओ.. ये जुमला इन दिनों उत्तर प्रदेश के गांव अतरछेड़ी में खूब सुनाई दे रहा है।
- ये लला और कोई नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री कमलनाथ है।
- कमलनाथ का उत्तर प्रदेश के इस गांव से पुराना और गहरा नाता रहा है। उनके पूर्वज इसी गांव के मूल निवासी थे।
डिजिटल डेस्क, बरेली। अपने महेंद्रनाथ जी को लला सीएम बन गओ.. ये जुमला इन दिनों उत्तर प्रदेश के बरेली की आंवला तहसील के गांव अतरछेड़ी में खूब सुनाई दे रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये महेंद्रनाथ जी और उनका लला कौन है? ये लला और कोई नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री कमलनाथ है। दरअसल, कमलनाथ का उत्तर प्रदेश के इस गांव से पुराना और गहरा नाता रहा है। उनके पूर्वज इसी गांव के मूल निवासी थे।
मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सीएम के तौर पर ताजपोशी से पूरा गांव खुश है। कार्यक्रम मध्य प्रदेश में हो रहा है लेकिन इस गांव के लोग भी जमकर जश्न मना रहे हैं। यहां आतिशबाजी हो रही है, मिठाईयां बांटी जा रही है और यहां के बुजुर्ग एक-दूसरे से पुरानी यादें साझा कर रहे हैं। कमलनाथ के दादा केदारनाथ के तीन पुत्र थे एक धर्मेंद्रनाथ, दूसरे नरेंद्रनाथ और तीसरे महेंद्रनाथ। केदारनाथ अपने तीनों पुत्रों के साथ सालों पहले गांव से चले गए और कोलकाता में जाकर बस गए थे। गांव के लोग बताते हैं कि केदारनाथ यहां पर गहनों का कारोबार करते थे। इस गांव में उन्होंने एक बड़ी हवेली भी बनाई थी।
गांव के बुजुर्ग 95 साल के सतेंद्र सिंह बताते हैं कि केदारनाथ की पत्नी यानी कमलनाथ की दादी को पूरा गांव डॉक्टरनी के नाम से बुलाया करता था। केदारनाथ ने जब अपना कारोबार कोलकाता में जमा लिया तो वह उनकी पत्नी को भी साथ ले गए। वहीं एक रिटायर्ड अध्यापक शिवबख्श ने बताया कि जब केदारनाथ कोलकाता जा रहे थे उन्होंने अपने पुश्तैनी मकान को स्कूल के लिए दान कर दिया था। शिवबख्श ने कहा, इसी स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की और अध्यापक बन गए।
बता दें कि कांग्रेस के सबसे विश्वसनीय नेता और गांधी परिवार के करीबी कमल नाथ मध्य प्रदेश की सियासत का वो चेहरा हैं, जिन्होंने मध्य प्रदेश में सत्ता का वनवास काट रही कांग्रेस की वापसी कराने में अहम भूमिका निभाई है। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में विकास की एक अलग ही कहानी लिखी है। 9 बार छिंदवाड़ा से सांसद चुने गए कमलनाथ मध्य प्रदेश की सत्ता के सिंहासन पर बैठ गए हैं। कमलनाथ 18वें व्यक्ति है जिन्हें मध्य प्रदेश का सीएम चुना गया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कमलनाथ होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, 17 दिसंबर को लेंगे शपथ
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवराज सरकार की बनाई हाइटेक एनेक्सी में बैठेंगे सीएम कमलनाथ
दैनिक भास्कर हिंदी: यूपी में जन्म, उत्तराखंड-कलकत्ता से पढ़ाई, MP में राजनीति, कुछ ऐसा है कमलनाथ का सफर
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रशासनिक सर्जरी की आशंका से अफसरों में खलबली, कमलनाथ ने कहा था 11 के बाद 12 भी आएगी
दैनिक भास्कर हिंदी: कमलनाथ-सिंधिया पहुंचे कांग्रेस कार्यालय, विधायक दल की बैठक शुरू