55 आईएएस अधिकारियों को केंद्र ने संयुक्त सचिव स्तर पर नियुक्त करने की मंजूरी दी, देखें पूरी लिस्ट
- संयुक्त सचिव स्तर पर तैनाती
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 2006 बैच के 55 आईएएस अधिकारियों को संयुक्त सचिव या संयुक्त सचिव समकक्ष स्तर पर नियुक्ति को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अपने एक आदेश में इसकी जानकारी दी है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के साल 2006 बैच के 55 अधिकारियों को संयुक्त सचिव या संयुक्त सचिव समकक्ष स्तर पर नियुक्त किया गया है। जो लिस्ट सरकार की तरफ से जारी की गई है, उसमें 5 उत्तरप्रदेश कैडर, 4-4 महाराष्ट्र और उत्तराखंड कैडर, 3 गुजरात कैडर के जबकि बाकी अलग अलग राज्य कैडर से सम्बंधित अधिकारी हैं। इन सभी अधिकारियों को केंद्र सरकार में अलग अलग जगहों पर संयुक्त सचिव स्तर पर तैनाती दी जाएगी।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   26 Aug 2022 10:30 PM IST