छग : बिलासपुर में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दो युवकों ने एक नाबालिग को कथित तौर पर अपनी हवस का शिकार बनाया, और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, रविवार दोपहर गौरिला थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी जानवर को चराने जंगल की तरफ निकली थी, तभी मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने कथित रूप से उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। दोनों युवकों ने उसकी पिटाई भी की। युवकों ने किशोरी को डराया-धमकाया भी। बाद में पीड़िता किशोरी की मां ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
बिलासपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी ने संवाददाताओं को बताया, युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया। पीड़ित किशोरी ने दोनों युवकों की पहचान कर ली। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने किशोरी के जननांग को भी चोट पहुंचाई है। उसका बिलासपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
-- आईएएनएस
Created On :   3 Dec 2019 6:00 PM IST