छग : घरों को लौटते परिवारों पर खास नजर, बीजापुर में 800 लोग क्वरेंटाइन में
- छग : घरों को लौटते परिवारों पर खास नजर
- बीजापुर में 800 लोग क्वरेंटाइन में
बीजापुर, 30 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे है। रायपुर से लेकर सुदूर क्षेत्रों तक में लोगों केा सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को कहा गया है। बीजापुर जिले में तो 800 लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है। उनसे कोई नहीं मिल सकता और वे भी किसी से मुलाकात नहीं कर सकते।
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जनता कर्फ्यू से पहले ही पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मिर्ची तोड़ने गए मजदूर बीजापुर के ग्रामीण इलाके में लौट आए थे। इन मजदूरों को अपने गांव में घरों के भीतर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही अन्य स्थानों से बाहर से आए लोगों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है।
बीजापुर के जिलाधिकारी डी के कुंजाम ने सोमवार को आईएएनएस को बताया है कि जिले में 800 से अधिक लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है। उनसे कहा गया है कि वे किसी के संपर्क में न रहें। आने वाले दिनों में ऐसे लोगों की संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि बड़ी संख्या में मिर्ची तोड़ने गए लोग आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से लौट सकते हैं।
बताया गया है कि बीजापुर सहित अन्य स्थानों के मजदूर हर साल बड़ी संख्या में आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में मिर्ची तोड़ने के काम में लगाए जाते है, इस साल भी बड़ी संख्या में मजदूर गए है। उन्हीं में से जो लौटे है उन्हें क्वारेंटाइन में रखा गया है।
Created On :   30 March 2020 9:01 PM IST