चंद्रबाबू ने विजाग गैस पीड़ितों दिया मदद का भरोसाा

Chandrababu assured help for Vizag gas victims
चंद्रबाबू ने विजाग गैस पीड़ितों दिया मदद का भरोसाा
चंद्रबाबू ने विजाग गैस पीड़ितों दिया मदद का भरोसाा

अमरावती, 15 जून (आईएएनएस)। तेलुगू देशम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने विशाखापट्टनम गैस रिसाव त्रासदी में मरने वालों के परिवारों को पत्र लिखकर सांत्वना दी और आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया।

विशाखापट्टनम में एलजी पॉलिमर यूनिट में 7 मई को स्टाइरीन गैस रिसाव के कारण अब तक 15 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।

पीड़ितों के परिवारों को व्यक्तिगत रूप से संबोधित इन पत्रों में पूर्व मुख्यमंत्री ने एलजी पॉलिमर के प्रबंधन को कथित समर्थन देने के लिए सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी की निंदा की।

नायडू ने परिवारों को आश्वस्त किया कि वे सत्ता में रहें या न रहें, तेदेपा लोगों के साथ रहेगी। तेदेपा गैस रिसाव पीड़ितों के परिवारों और सैकड़ों अन्य लोगों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ेगी।

तेदेपा प्रमुख ने अपने पत्रों में वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने पीड़ित परिवारों को व्यक्तिगत रूप से मिलकर 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने की उनकी योजनाओं को अवरुद्ध किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह इस बंदरगाह शहर में जाने वाले थे, तब एक उड़ान रद्द कर दी गई थी। नायडू ने कहा है कि उनकी पार्टी इन परिवारों को वित्तीय सहायता सीधे उनके बैंक खातों के जरिए भेजेगी।

Created On :   15 Jun 2020 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story