- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Chhattisgarh election 2018: BJP Candidates for 90 assembly constituencies to be announced this week
दैनिक भास्कर हिंदी: Election 2018: छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों का ऐलान इस सप्ताह
हाईलाइट
- विधानसभा चुनाव 2018 के लिए बीजेपी इस सप्ताह करेगी उम्मीदवारों की घोषणा
- सीएम रमन सिंह ने कहा, 90 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा पूरी
- आम आदमी पार्टी और जोगी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पूरी तरह से तैयारी में जुटी है। छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इन सभी सीटों पर बीजेपी 19 से 20 अक्टूबर के बीच अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी। जबकि आम आदमी पार्टी और पूर्व सीएम अजित जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने मायावती के साथ गठबंधन करते हुए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों की ओर से अब तक उम्मीदवारो की घोषणा नहीं की गई है।
15 सालों से छत्तीसगढ़ की सत्ता संभाल रहे सीएम रमन सिंह ने कहा, सीटों को लेकर उम्मीदवारों की नाम पर चर्चा की जा चुकी है। जिनमें जिला अध्यक्षों के नामों के बारे में विचार विमर्श किया गया है। अब सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा इस सप्ताह की जाएगी।राज्य में पहले चरण के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दौर में प्रदेश की 18 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं। इस चरण में राज्य के 8 जिलों की 18 विधानसभा सीटें के लिए 23 अक्टूबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। जबकि 24 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 26 अक्टूबर को नाम वापस लिए जा सकते है। वहीं, प्रथम चरण के लिए 12 नवंबर को मतदान होंगे।
कट सकते हैं मौजूदा विधायकों के टिकट
माना जा रहा है कि एंटी इनकंबेंसी को दूर करने के लिए पार्टी टिकट काटने की रणनीति अपना सकती है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी चौथी बार जीत हासिल करने के लिए अपने कई मौजूदा विधायकों की बलि चढ़ा सकती है। सूत्रों की मानें तो नए चेहरों को लाने के लिए बीजेपी अपने 22 विधायकों का टिकट काट सकती है, जिनमें 3 मंत्री भी शामिल हैं। वहीं कांग्रेस भी अपने एक दर्जन विधायकों का टिकट काट सकती है। हालांकि, कांग्रेस के 4 मौजूदा विधायक पहले ही पार्टी से बगावत कर अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से जुड़ गए हैं। बीजेपी हर हाल में चौथी बार भी सियासी जंग फतह करने के जुगत में जुटी हुई है। बीजेपी मिशन 65 प्लस के लक्ष्य को पाने के लिए 43 सीटों पर नए चेहरों को मौका दे सकती है।
जोगी-माया साथ-साथ
इधर छत्तीसगढ़ में बहुजन समाज पार्टी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के गठबंधन की अपार लोकप्रियता एवं भारी जनसमर्थन के बीच, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बहुजन समाज पार्टी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया है। महागठबंधन के मुख्यमंत्री प्रत्याशी अजीत जोगी अगले हफ्ते 20 से 24 अक्टूबर तक बसपा जेसीसीजे-सीपीआई महागठबंध के प्रत्याशियों के पक्ष में अपने बस्तर दौरे के लिए कूच करेंगे एवं 23 अक्टूबर को कोंटा और दंतेवाड़ा में सीपीआई के उम्मीदवारों के पक्ष में भी विशाल आमसभाओं को संबोधित करेंगे।
सीएम रमन के सामने जोगी
सत्ता के सिंहासन पर विराजमान रमन सिंह को चुनौती देने के लिए पूर्व सीएम और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के मुखिया अजित जोगी उन्हें चुनौती देंगे। राज्य की सर्वाधिक हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट राजनांदगांव से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। इसी सीट से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी ने भी ताल ठोक दी है। जोगी ने पहले ही घोषणा की थी कि जिस सीट से मुख्यमंत्री रमन सिंह चुनाव लड़ेंगे वहीं से वह उन्हें चुनौती देंगे। हालांकि कहा जा रहा है कि जोगी मारवाही से भी लड़ सकते हैं जोगी राजनांदगांव के साथ ही मारवाही विधानसभा सीट से भी मैदान में उतर सकते हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो मारवाही विधायक अमित जोगी के इस बार मनेंद्रगढ़ से चुनाव लड़ने की तैयारी है। ऐसे में अजीत जोगी स्वयं मारवाही से भी मैदान में उतर सकते हैं।
रमन के खिलाफ दावेदारों की भीड़
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 18 सीटों के लिए अधिसूचना मंगलवार को जारी हो गई है। पहले ही दिन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव में दावेदारों की भीड़ देखी गई। इस सीट से 16 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा। पहले दिन बस्तर संभाग की 12 सीटों के लिए 12 व राजनांदगांव जिले की छह सीटों के लिए 26 फार्म बिके। इनमें कांग्रेस से जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दास वैष्णव, शहर कांग्रेस के महामंत्री हेमंत ओस्तवाल समेत 14 अन्य नाम शामिल हैं। वहीं, बस्तर संभाग की 12 सीटों में कोंटा से सीपीआई नेता मनीष कुंजाम ने नामांकन फार्म खरीदा। कांकेर जिले की तीन विधानसभा सीटों में कांकेर से तीन फार्म बिके, जिनमें से दो फार्म भाजपा नेता व लैम्पस संघ के अध्यक्ष अविनाश ठाकुर ने लिया है।
पिछले चुनावी परिणाम
2013 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी। रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस 39 सीटें और 2 सीटें अन्य को मिली थी।
पहले चरण में इन 18 सीटों पर होगा मतदान
पहले चरण में बस्तर संभाग के सुकमा जिले के सुकमा विधानसभा सीट, बीजापुर जिले के बीजापुर, दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा, बस्तर जिले के चित्रकोट, बस्तर और जगदलपुर, नारायणपुर जिले के नारायणपुर, कोण्डागांव जिले के केशकाल और कोण्डागांव, कांकेर जिले के अंतागढ़, भानुप्रतापुर और कांकेर तथा राजनांदगांव जिले के खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी और मोहला-मानपुर विधानसभा सीटों के लिए मतदान होंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: छत्तीसगढ़: कांग्रेस छोड़कर bjp में शामिल हुए उइके, गर्ग ने ज्वाइन की कांग्रेस
दैनिक भास्कर हिंदी: MP चुनाव पर बोले राहुल गांधी, बसपा से गठबंधन न होने का कांग्रेस पर कोई असर नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: सेक्स सीडी कांड में छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को मिली जमानत
दैनिक भास्कर हिंदी: Vijay hazare trophy 2018: आशुतोष के शतक की मदद से आंध्र ने छत्तीसगढ़ को हराया