बिहार में मुखिया के पति की बम मारकर हत्या
जमुई, 30 जून (आईएएनएस)। बिहार के जमुई जिले में एक मुखिया के पति की अपराधियों ने बम और गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या क्यों की गई, यह अभी पता नहीं चल सका है।
पुलिस के अनुसार, कोदबरिया पंचायत की मुखिया पारो देवी के पति राजेश यादव उर्फ गुर्जर यादव पर अपराधियों ने बम और गोली से हमला बोल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भलुयाना गांव में मुखिया के पति राजेश अपने घर से निकलकर कहीं और जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान अपराधियों ने बम और अंधाधुंध गोलीबारी की। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने राजेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
जान गंवाने वाले राजेश यादव का भी आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने आपसी रंजिश के कारण हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
Created On :   30 Jun 2020 4:00 PM IST