- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- China's attack was pre-planned: Shripad Naik
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन का हमला पूर्व-नियोजित था : श्रीपद नाईक

हाईलाइट
- चीन का हमला पूर्व-नियोजित था : श्रीपद नाईक
पणजी, 19 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जवानों पर चीन का हमला पूर्व-नियोजित था, लेकिन भारत चीनी सशस्त्र बलों को वास्तविक नियंत्रण रेखा से एक इंच भी आगे बढ़ने नहीं देगा।
नाईक यहां भाजपा कार्यालय में चीन की हिमाकत पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। चीन से लद्दाख के गलवान घाटी में संघर्ष के दौरान हमारे 20 जवान शहीद हो गए हैं।
नाईक ने यहां पत्रकारों को कहा, आज, चीन की भारत के प्रति आक्रमकता अकारण है। चीन के तरफ से छह-सात पोस्ट पर हमला पूर्व नियोजित था। हमें विश्वास है कि भारत इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।
रक्षा राज्य मंत्री ने कहा, मैं शहीद हुए कर्नल और अन्य जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पूरा देश उनकी शहादत को लेकर गौरवांवित है।
उत्तरी गोवा के सांसद ने यह भी कहा कि दोनों देशों में मौजूदा तनाव के बीच अधिकारी स्तर की वार्ता भी कई दिनों से चल रही है।
नाईक ने कहा, सीमा के पास पांच से छह जगहों पर चीजें सेटल हो गई थीं। दोनों देशों की सेना 2.5 किलोमीटर पीछे चली गई थी। लेकिन जो लेह में हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है, जहां चीन ने सीमा को पार किया। मामला यहीं से शुरू हुआ। दोनों तरफ से हाथापाई और पथराव की घटना हुई , जिसमें हमारे एक कर्नल और अन्य जवान शहीद हो गए। चीन के जवान भी मारे गए..यह एक बड़ी घटना थी। हम अपने प्रयासों में अडिग हैं कि हम चीन या किसी को भी एलएसी या सीमा पर एक इंच भी जमीन पार करने नहीं देंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तिरंगे में लिपटा शहीद जवान राजेश ओरंग का पार्थिव शरीर बंगाल पहुंचा
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र में कोरोना पॉजिटिव विधायक ने पीपीई किट पहन किया मतदान
दैनिक भास्कर हिंदी: यूपी एसटीएफ ने चीनी एप हटाने का चलाया अभियान, 52 एप्स हटाने के निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: हिमाचल में 21 जून के सूर्यग्रहण लोगों को दिखाने की तैयारी