- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Cloudy in mp
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र में बादल छाए

हाईलाइट
- मप्र में बादल छाए
भोपाल, 8 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में शुक्रवार की सुबह से बादल छाने के साथ चल रही हवाएं ठंड का एहसास करा रही हैं।
राज्य के मौसम में बदलाव का क्रम बना हुआ है। शुक्रवार को आसमान पर बादलों का डेरा होने के साथ चल रही हवाएं ठंड का एहसास कराने वाली हैं। मौसम विभाग के अनुसार, महा चक्रवात के कमजोर होने और कम दबाव का क्षेत्र बनने से राज्य के मौसम में बदलाव आया है। बीते 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर बारिश भी हुई है। आगामी 24 घंटों में भी बारिश के होने की संभावना जताई गई है।
राज्य के मौसम में बदलाव के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। शुक्रवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, इंदौर का 20.3 डिग्री, ग्वालियर का 14.9 डिग्री और जबलपुर का 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
वहीं, गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 31 डिग्री, इंदौर का 30.8 डिग्री, ग्वालियर का 30.2 डिग्री और जबलपुर का 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन साल की हुई नोटबंदी ! राजनीतिक दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा मुद्दा
दैनिक भास्कर हिंदी: आतिश अली का OCI कार्ड हुआ रद्द, PM मोदी को बताया था 'डिवाइडर इन चीफ'
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी अरविंद इनामदार का निधन
दैनिक भास्कर हिंदी: लालू यादव के लिए आज बड़ा दिन, झारखंड कोर्ट करेगा जमानत पर फैसला
दैनिक भास्कर हिंदी: झारखंड चुनाव: बिहार के बड़े दलों के लिए झारखंड में खोई प्रतिष्ठा पाना चुनौती