उत्तराखंड को उत्तराप्रचंड बोल गए केजरीवाल, ट्विटर पर जमकर हुए ट्रोल

CM Arvind Kejriwal troll for saying Uttaraprachand to Uttarakhand
उत्तराखंड को उत्तराप्रचंड बोल गए केजरीवाल, ट्विटर पर जमकर हुए ट्रोल
उत्तराखंड को उत्तराप्रचंड बोल गए केजरीवाल, ट्विटर पर जमकर हुए ट्रोल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का रविवार को एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर केजरीवाल जमकर ट्रोल हुए। इस वायरल वीडियो में केजरीवाल भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि ये अब सरकारें तोड़ेंगे, गिराएंगे। पहले इन्होंने अरुणाचल प्रदेश की सरकार तोड़ी फिर "उत्तराप्रचंड" की तोड़ दी। 

 

 

केजरीवाल इतनी जल्दबाजी में बोल रहे थे कि उनकी जुबान फिसल गई और उत्तराखंड की जगह "उत्तराप्रचंड" बोल गए। केजरीवाल की यह क्लिप वायरल होते ही ट्विटर पर  #UttaraPrachand ट्रेंड करने लग गया। लोगों ने दिल्ली सीएम की खूब खिंचाई की और कहा कि शुक्र है आपकी सरकार वहां नहीं है वर्ना उत्तराखंड सच में "उत्तराप्रचंड" बन जाता।

 

देखिए ट्विटर पर कैसे ट्रेड हुआ #UttaraPrachand

 

 

 

Created On :   7 May 2018 12:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story