RSS की मर्जी के बिना बीजेपी में कोई मंत्री नहीं बनता: अशोक गहलोत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों में गहमागहमी बढ़ गई है। इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने आरएसएस और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। गहलोत का कहना है कि आरएसएस का सरकार पर अतिरिक्त संवैधानिक अधिकार है। आरएसएस की मर्जी के बिना बीजेपी में कोई भी मुख्यमंत्री या मंत्री नहीं बनता है।
Rajasthan CM Ashok Gehlot: RSS has its hold on govt as an extra-constitutional authority. No one becomes a CM or a Minister without asking RSS, that"s the present situation. It should convert into a political party merge with the BJP. We don"t have a problem with that. (21.03) pic.twitter.com/BavIM9ExDR
— ANI (@ANI) March 21, 2019
राजस्थान के मुख्यंत्री अशोक गहलोत ने कहा, आरएसएस का सरकार पर अतिरिक्त संवैधानिक अधिकार है। बिना आरएसएस की मर्जी के कोई मुख्यमंत्री या मंत्री नहीं बनता है। बीजेपी की मौजूदा स्थिति यही है, आरएसएस की मर्जी के बिना यहां कोई फैसला नहीं लिया जाता है। गहलोत ने कहा, आरएसएस को एक राजनीतिक पार्टी में बदल देना चाहिए और बीजेपी के साथ विलय करना चाहिए। हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है।
Rajasthan CM Ashok Gehlot: RSS is a cultural org, they have got nothing to do with politics. When it was banned, they had given in writing that they will not get involved in politics would continue to be a cultural org. They should stick to their words. (21.03.2019) https://t.co/fdPSEvyODb
— ANI (@ANI) March 21, 2019
उन्होंने कहा, आरएसएस एक सांस्कृतिक संगठन है, उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। जब आरएसएस को प्रतिबंधित किया गया था, तो उन्होंने लिखित में दिया था कि वे राजनीति में शामिल नहीं होंगे और एक सांस्कृतिक संगठन बने रहेंगे। उन्हें अपने शब्दों पर अडिग रहना चाहिए।
Created On :   22 March 2019 9:35 AM IST