- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- CM Yogi said, "BSP Stop being trapped before falling into a ditch"
दैनिक भास्कर हिंदी: SP-BSP गठबंधन पर सीएम योगी की चुटकी- 'सपा दूसरों के वोट ले सकती है, दे नहीं सकती'

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की 10 में से 9 राज्यसभा सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं सपा के हाथ 1 सीट लगी है। यहां बसपा को बड़ा झटका लगा है। उसके प्रत्याशी भीमराव आंबेडकर बीजेपी के अनिल अग्रवाल से हार गए हैं। यूपी सीएम ने बीजेपी की इस दमदार जीत के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में SP पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, जनता ने समाजवादी पार्टी का अवसरवादी चेहरा देखा है और यह चेहरा एकबार फिर से उजागर हो गया है। उन्होंने गोरखपुर-फूलपुर चुनाव के दौरान हुए SP-BSP गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि SP दूसरों का साथ ले सकती है, मगर दे नहीं सकती।
सीएम योगी ने मायावती का बिना नाम लिए हुए कहा कि इस चुनाव से उन लोगों को सबक लेना चाहिए जिन्हें ठोकर लगी है। सीएम योगी ने BSP के लिए कहा कि समझदार के लिए इतना ही इशारा काफी है कि खाई में गिरने से पहले जो ठोकर लगी है, उसी से वह संभल जाएं। जीत पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सहयोगियों को धन्यवाद दिया और राज्य के लोगों को बधाई दी। BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने भी जीत पर खुशी जाहिर की और कहा, 'यह लोकतंत्र की जीत है और यह उत्तर प्रदेश के कल्याण के लिए है।'
BSP ने लगाए चुनाव में धांधली के आरोप
राज्यसभा चुनाव में मिली करारी हार पर BSP के वरिष्ठ नेता सतीश मिश्रा ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि BJP ने इन चुनावों में ना केवल धनबल का बल्कि सत्ताबल का भी दुरुपयोग किया है। BSP ने आरोप लगाया कि निर्वाचन अधिकारी ने भी जमकर धांधली की है। उन्होंने कहा कि दो अवैध मतों को भी सत्ता पक्ष में वैध करार कर दिया गया।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।