उपचुनाव: कांग्रेस ने एक लोकसभा, 4 विधानसभा सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी
- लोकसभा की एक सीट और विधानसभा की चार सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। सूची में कांग्रेस ने लोकसभा की एक सीट और विधानसभा की चार सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। इसमें बिहार के समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए अशोक कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है। लिस्ट में विधानसभा उपचुनाव के लिए यूपी बिहार से एक-एक उम्मीदवार और राजस्थान से दो उम्मीदवार के नाम शामिल हैं।
Congress declares Ashok Kumar as its candidate for Bihar LS by-polls from Samastipur.Also,party has declared 4 candidates for Legislative Assembly by-polls; S Banu from Kishanganj(Bihar),R Chaudhary from Mandawa(Rajasthan),H Mirdha from Khinwsar (Rajasthan)M Devi from Balha (UP) pic.twitter.com/nr16pfMGMY
— ANI (@ANI) September 29, 2019
इससे पहले कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की घोषणा की थी। पार्टी की तरफ से जारी बयान के अनुसार, विजय इंदर करण धर्मशाला से पार्टी उम्मीदवार होंगे और गंगू राम मुसाफिर पछाड़ से कांग्रेस उम्मीदवार होंगे, जो एक आरक्षित सीट है। पछाड़ के विधायक सुरेश कुमार कश्यप शिमला लोकसभा सीट से निर्वाचित हो गए और धर्मशाला के विधायक किशन कपूर कांगड़ा से लोकसभा के लिए निर्वाचित हो गए, जिसके कारण इन दोनों सीटों के लिए उपचुनाव कराना पड़ रहा है।
Created On :   29 Sept 2019 3:52 PM IST