- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Congress leader sanjay Nirupam calls Vajubhai Vala the most loyal dog
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस नेता निरुपम ने कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला को कुत्ता कहा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कर्नाटक में शनिवार को सदन में बहुमत साबित करने से पहले ही बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया। दो दिन तक मुख्यमंत्री रहने के बाद बीएस येदियुरप्पा बहुमत के आंकड़े के लिए जरूरी संख्या नहीं जुटा पाए और फ्लोर टेस्ट से पहले ही बीजेपी सरकार गिर गई। इसके बाद उत्साहित कांग्रेस के प्रवक्ताओं की ओर से बयान आने लगे। इसी बीच एक बयान कांग्रेस नेता संजय निरुपम का आया। जीत से अति उत्साहित निरुपम ने कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला की तुलना कुत्ते से कर दी। निरुपम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'इस देश में वफादारी का नया कीर्तिमान स्थापित किया है वजूभाई वाला जी ने, अब शायद इंडिया का हर आदमी अपने कुत्ते का नाम वजूभाई वाला ही रखेगा क्योंकि इससे ज्यादा वफादार कोई हो नहीं सकता'।
#WATCH Derogatory statement by Congress' Sanjay Nirupam, says, 'Iss desh mein wafadari ka naya kirtimaan sthaapit kiya hai Vajubhai Vala (#Karnataka Guv) ji ne, ab shayad India ka har aadmi apne kutte ka naam Vajubhai Vala hi rakhega kyunki isse zyada wafaadaar koi ho nahi sakta' pic.twitter.com/P0EtWWo58i
— ANI (@ANI) May 19, 2018
संजय निरुपम के इस बयान के बाद ट्विटर पर तेजी से प्रतिक्रियाएं आने लगीं। वरिष्ट राजनीतिक विश्लेषक जावेद अंसारी ने लिखा, 'इस तरह के बयानों की सार्वजनिक जीवन में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, हमें कोई आश्चर्य नहीं कि निरुपम ने राज्यपाल को लेकर ऐसा बयान दिया है। वजूभाई वाला को प्रधानमंत्री मोदी का बेहद करीबी माना जाता है। वहलम्बे समय तक आरएसएस के साथ जुड़े रहे हैं। 2001 में वजू भाई ने पीएम मोदी के लिए गुजरात विधानसभा की राजकोट सीट खाली की थी। उस वक्त नरेंद्र मोदी सीएम बन चुके थे और वजूभाई वाला की खाली सीट पर नरेंद्र मोदी ने 45 हजार से ज्यादा वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की थी।
पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में वजू भाई वाला के विवादास्पद फैसलों को चुनौती दी गई। कोर्ट ने येदियुरप्पा शपथ ग्रहण पर रोक नहीं लगाई लेकिन उन्हें बहुमत साबित करने के लिए कहा। वजूभाई ने येदियुरप्पा को पंद्रह दिन का समय दिया था लेकिन कोर्ट ने उन्हें शनिवार को ही फ्लोर टेस्ट करने के आदेश दिए।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।