नीतीश को कांग्रेस का ऑफर, भाजपा का साथ छोड़े तो महागठबंधन में शामिल करने पर विचार
- 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल करेंगे महागठबंधन का नेतृत्व
- नीतीश कुमार को कांग्रेस ने दिया ऑफर
- भाजपा का साथ छोड़े तो महागठबंधन में शामिल करने पर विचार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के सीएम नीतीश कुमार को कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर महागठबंधन में वापस आने के लिए ऑफर दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार भाजपा का साथ छोड़ने का फैसला करते हैं तो उन्हें महागठबंधन में वापस लेने के लिए सहयोगी दलों के साथ विचार किया जाएगा। बता दें कि कुछ महीने पहले ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में हुई सांप्रदायिक हिंसा का हवाला देते हुए कहा था कि अब नीतीश के लिए महागठबंधन के दरवाजे बंद हो चुके हैं।
लेकिन अब कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने रामविलास पासवान और उपेन्द्र कुशवाहा का जिक्र करते हुए यह दावा किया है कि पिछड़ा वर्ग और अतिपिछड़ों को लेकर राजनीति करने वालों के पास भाजपा का साथ छोड़ने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। गोहिल ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा के खिलाफ बनाए जाने वाले महागबंधन का नेतृत्व कांग्रेस के पास होगा और अगले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव जीता जाएगा। नीतीश किसी मजबूरी के चलते ही भाजपा की ओर चल गए है। उनका और मोदी का साथ बेमेल नजर आता है।
ये है सीटों का समीकरण
नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने स्पष्ट कर दिया है कि वह राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से 25 पर चुनाव लड़ेगी और बाकी 15 सीटें बीजेपी के लिए छोड़ देगी। हालांकि जदयू ने इस आकलन में एनडीए के अन्य सहयोगियों रामविलास पासवान की लोजपा और उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा को शामिल नहीं किया है। लोजपा के छह और रालोसपा के तीन लोकसभा सदस्य हैं। सीटों को लेकर उपजी खींचतान के कारण केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को खासा नाराज बताया जा रहा है।
नीतीश को ये ऑफर तब दिया गया है जब भाजपा और जदयू के बीच भी बयानबाजी चल रही है। ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. गोहिल ने कहा, बिहार में यह स्पष्ट संदेश है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पिछड़ों और अतिपिछड़ों के खिलाफ है. ऐसे में जिसको भी पिछड़ों और अतिपिछड़ों की राजनीति करनी है तो उसे राजग से अलग होना पड़ेगा। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो राजग तो डूबेगा ही, साथ मे उनको भी डूबना पड़ेगा।
Created On :   17 Jun 2018 2:46 PM IST