- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Congress president Rahul Gandhi attacked BJP in the press conference
दैनिक भास्कर हिंदी: माल्या विवाद पर राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, आरोपों के साथ मांगा जेटली का इस्तीफा

हाईलाइट
- कांग्रेस ने सादा जेटली और मोदी सरकार पर निशाना
- राहुल ने कहा सरकार ने माल्या को भागने में मदद की
- माल्या ने लंदन जाने की जानकारी अरुण जेटली को दी थी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंदन भागने से पहले अरुण जेटली के साथ मुलाकात के विजय माल्या के दावे के बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार और अरुण जेटली पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि जेटली और माल्या के बीच डील हुई है, माल्या ने भागने के पहले वित्त मंत्री से 15 से 20 मिनट तक मुलाकात की। राहुल ने आरोप लगाया कि जेटली की मदद से ही विजय माल्या भागने में कामयाब हुआ। राहुल ने अरुण जेटली का इस्तीफा भी मांगा।
Vijay Mallya said y'day that he met Arun Jaitley ji in the Parliament before leaving. Arun Jaitley writes blogs on all meetings but I don't know why there was no blog by him on this meeting. He(FM)said that he spoke only a few words to him (Vijay Mallya), which is a lie: R Gandhi pic.twitter.com/IxwWdwFrhK
— ANI (@ANI) September 13, 2018
जेटली को फरार माल्या के लंदन जाने की खबर थी
राहुल ने कहा कि वित्त मंत्री एक फरार से बात करते हैं, फरार उसे बताता है कि वह लंदन जा रहा है। वित्त मंत्री सीबीआई, ईडी या पुलिस को नहीं बताते। आखिर क्यों ? गिरफ्तारी नोटिस सूचना में बदल दिया गया। यह केवल सीबीआई को नियंत्रित करने वाले व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है। विजय माल्या ने बताया कि वह जाने से पहले संसद में अरुण जेटली से मिला था। अरुण जेटली सभी बैठकों पर ब्लॉग लिखते हैं लेकिन मुझे नहीं पता कि इस बैठक में उनके द्वारा कोई ब्लॉग क्यों नहीं लिखा गया। जेटली ने कहा कि उन्होंने कुछ ही शब्द विजय माल्या से बात की, जो एक झूठ है।
पीएल पुनिया ने जेटली और माल्या को बातचीत करते देखा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कांग्रेस नेता पीएल पुनिया को पेश किया। पुनिया ने कहा कि 1 मार्च को उन्होंने संसद के सेंट्रल हॉल में जेटली और माल्या को काफी देर तक बात करते देखा। राहुल ने ये भी आरोप लगाए कि सरकार ने लुकआउट नोटिस को कमजोर किया और माल्या को भागने में मदद की है। भगोड़े करोबारी विजय माल्या ने बुधवार को लंदन में मीडिया को दिए एक बयान में लंदन आने के पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात का जिक्र किया था। राहुल इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार राफेल पर झूठ बोल रही है। सरकार विजय माल्या पर झूठ बोल रही है। विजय माल्या को वित्त मंत्री की तरफ से देश से बाहर निकलने का रास्ता दिया गया।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: माल्या ने कहा- वित्त मंत्री से हुई थी सेटलमेंट की बात, जेटली ने आरोप किया खारिज
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल और पंत के शतक गए बेकार, ओवल टेस्ट 118 रन से जीता इंग्लैंड
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल गांधी के बाद दिग्विजय सिंह करेंगे कैलाश मानसरोवर यात्रा, ट्वीट कर जाहिर की इच्छा
दैनिक भास्कर हिंदी: INDvsENG: लोकेश राहुल ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा, वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूके
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल ने शीना बोरा को बताया था अपनी पत्नी - हत्याकांड में फ्लैट मालिक की हुई गवाही