दिल्ली : भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे से मिले राहुल गांधी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे सेदिल्ली में मुलाकात की। राहुल गांधी ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि हमने दोनों देशों के बीच संबंध को और मजबूत करने के विषयों पर चर्चा की। पीएम तोबगे भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
I met with Bhutan"s Prime Minister, Tshering Tobgay in New Delhi today. Our discussions covered a wide range of subjects including ways to strengthen the special bond our two countries share. @tsheringtobgay pic.twitter.com/oTU4scPbF2
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) 7 जुलाई 2018
भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे अपनी तीन दिन की भारत यात्रा के लिए 5 जुलाई को दिल्ली पहुंचे थे। जनरल वीके सिंह ने भूटानी पीएम का स्वागत किया। इस यात्रा का मकसद भारत और भूटान के रिश्तों को मजबूत करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भूटानी पीएम को निमंत्रण दिया था जिसके बाद वो भारत आए हैं।
Among friends in Delhi yesterday: with General VK Singh, Minister of State for External Affairs; MP Hon Udit Raj, Ms Pinky Anand and members of Delhi Study Group; MP Hon Bhubaneswar Kalita, Druk Thuksey RN Anil and members of India-Bhutan Friendship Association. pic.twitter.com/XsB9FZS0pP
— Tshering Tobgay (@tsheringtobgay) 6 जुलाई 2018
इससे पहले शुक्रवार के पीएम तोबगे ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि, भारत और भूटान एक आदर्श द्विपक्षीय भागीदारी साझा करते हैं। हमारे संबंध अनूठे और विशिष्ट हैं। हमारे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हमें प्राकृतिक दोस्त बनाते हैं।
Prime Minister @tsheringtobgay of Bhutan called on #PresidentKovind at Rashtrapati Bhavan. The President iterated that India is firmly committed to partner Bhutan in its socio-economic development and to support its 12th Five Year Plan, based on Bhutan’s priorities pic.twitter.com/XXUOansSt4
— President of India (@rashtrapatibhvn) 6 जुलाई 2018
राष्ट्रपति ने इस बात पर भी खुशी जाहिर की कि भारत-भूटान राजनयिक संबंधों की स्वर्ण जयंती के अवसर पर विशेष समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर भारत और भूटान में 50 कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
Called on @rashtrapatibhvn, H.E Shri Ram Nath Kovind, yesterday. We discussed the strong friendship between India and Bhutan, and events being organized to celebrate the 50th anniversary of the establishment of diplomatic relations between our two countries. pic.twitter.com/ME6Wl04ZWz
— Tshering Tobgay (@tsheringtobgay) 7 जुलाई 2018
राष्ट्रपति कोविंद ने ये भी कहा भूटान ने 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में सफलता पाई है। इसलिए भारत, भूटान के सामाजिक- आर्थिक विकास और इसकी 12वीं पंचवर्षीय योजना को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Meeting Prime Minister @narendramodi ji is always a celebration of Bhutan-India friendship. Enjoyed discussing a wide range of bilateral, regional and international issues. Lyonpo Namgay Dorji, senior government officials and I am visiting Delhi at the invitation of PM Modi. pic.twitter.com/D30RkCt8L2
— Tshering Tobgay (@tsheringtobgay) 6 जुलाई 2018
शुक्रवार को ही पीएम शेरिंग तोबगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की थी।
Delighted to catch up with Her Excellency Mrs @SushmaSwaraj, India’s Minister of External Affairs. We talked about the excellent friendship and successful bilateral cooperation between our countries. pic.twitter.com/Zvm3s1ouy1
— Tshering Tobgay (@tsheringtobgay) 5 जुलाई 2018
Created On :   7 July 2018 11:11 AM IST