सीएम वसुंधरा का गढ़ धौलपुर जिला भरतपुर संभाग में आता है और यहां कुल 4 विधानसभा सीट हैं, इनमें 3 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 1 सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है। 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 2 सीटों पर जीत मिली थी। जबकि बीजेपी और बीएसपी को 1-1 सीट मिली थी। ऐसा तब था जबकि पूरे राज्य में कांग्रेस 200 में से महज 21 सीट ही जीत पाई थी। जिले की 90 फीसदी से ज्यादा आबादी हिंदू है, जबकि यहां करीब 6 फीसदी मुस्लिम जनसंख्या है। अनुसूचित जाति 20 और अनुसूचित जनजाति की आबादी करीब 5 फीसदी है. यहां ब्राह्मण, कुशवाह के अलावा गुर्जर और राजपूत वोट भी निर्णायक भूमिका में है।
- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Congress President Rahul Gandhi on two day tour of Rajasthan form today
दैनिक भास्कर हिंदी: वसुंधरा के गढ़ में मोदी पर गरजे राहुल, कहा- देश का चौकीदार अंबानी की चौकीदारी कर रहा है

हाईलाइट
- राजस्थान के दो दिवसीय चुनावी दौरे पर राहुल गांधी
- सीएम वसुंधरा राजे के गढ़ से करेंगे प्रचार, 150 किलोमीटर लंबा रोड शो आज
- भरतपुर में लेंगे कई जन सभाएं
डिजिटल डेस्क, जयपुर।विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के तूफानी दौरे जारी हैं। चुनावी शंखनाद करने के बाद राहुल गांधी आज फिर राजस्थान के रण में चुनाव प्रचार करने के लिए वसुंधरा के गढ़ धौलपुर पहुंचे। राहुल ने धौलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला, राहुल ने कहा, पीएम मोदी देश का चौकीदार बनना चाहते थे, लेकिन आज अनिल अंबानी की चौकीदार की जा रही है। मोदी सरकार में हालात ये है कि अमीर आदमी बैंक में जाता है तो बैंक के दरवाजे जादू से खुल जाते हैं और जितना चाहता है पैसे मिल जाते हैं। गरीब आदमी जाता है तो बैंक मना कर देता है।
Congress President @RahulGandhi will be touring Rajasthan today to meet and interact with the people of Dholpur and Bharatpur pic.twitter.com/ggvLdWBijb
— Congress (@INCIndia) October 9, 2018
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार सुबह 11.30 बजे धौलपुर के मनिया पहुंचे। यहां से राहुल गांधी अपना रोड शो शुरू करते हुए जिले की सभी चार विधानसभा सीटों को कवर करेंगे, जिसकी शुरुआत धौलपुर से होगी और राहुल का काफिला महुआ तक जाएगा। यह रोड शो करीब 150 किलोमीटर का बताया जा रहा है, जिसमें राहुल पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनता तक पहुंचेंगे। बता दें कि राहुल पिछले दो महीनों में महज दो बार ही राजस्थान के दौरे पर गए हैं, लेकिन अब जबकि हर कोई चुनाव मोड में आ गया है, ऐसे में राहुल का वसुंधरा के गढ़ से चुनावी कैंपेन का आगाज करना भी काफी अहम माना जा रहा है।


राहुल ने राफेल से ने कहा, मैं आपसे छोटा सा सवाल पूछना चाहता हूं। दिल्ली में UPA की सरकार थी तो हमने आपको मनरेगा दिया। हर गरीब को काम दिया। 70 हजार करोड़ कर्जा माफ किया। अशोक गहलोत ने राजस्थान में मुफ्त दवाई दी। मुझे एक साल का जवाब दे दो पिछले साढ़े 4 साल में मोदी ने वसुंधरा ने गरीब मजदूरों किसानों के लिए क्या किया। इस दौरान अपने संबोधन में राहुल गांधी ने वसुंधरा राजे, पीएम मोदी, अनिल अंबाने से लेकर राफेल मुद्दे पर भी बोले। बता दें कि राहुल 9 व 10 अक्टूबर को अलग-अलग चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस के लिए खुशखबरी, MP-CG और राजस्थान में गिर सकती है बीजेपी सरकार : सर्वे
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्थान के रण में PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- हम तोड़ने नहीं जोड़ने वाले हैं
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्थान: दिग्गजों को मिली चुनावी कमान, राहुल ने की हर वर्ग को साधने की कोशिश
दैनिक भास्कर हिंदी: धर्मेन्द्र प्रधान होंगे एमपी में बीजेपी के चुनाव प्रभारी, जावड़ेकर को राजस्थान की कमान
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्थान में बोले राहुल- गली गली में शोर है, हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है