वसुंधरा के गढ़ में मोदी पर गरजे राहुल, कहा- देश का चौकीदार अंबानी की चौकीदारी कर रहा है
- भरतपुर में लेंगे कई जन सभाएं
- राजस्थान के दो दिवसीय चुनावी दौरे पर राहुल गांधी
- सीएम वसुंधरा राजे के गढ़ से करेंगे प्रचार
- 150 किलोमीटर लंबा रोड शो आज
डिजिटल डेस्क, जयपुर।विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के तूफानी दौरे जारी हैं। चुनावी शंखनाद करने के बाद राहुल गांधी आज फिर राजस्थान के रण में चुनाव प्रचार करने के लिए वसुंधरा के गढ़ धौलपुर पहुंचे। राहुल ने धौलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला, राहुल ने कहा, पीएम मोदी देश का चौकीदार बनना चाहते थे, लेकिन आज अनिल अंबानी की चौकीदार की जा रही है। मोदी सरकार में हालात ये है कि अमीर आदमी बैंक में जाता है तो बैंक के दरवाजे जादू से खुल जाते हैं और जितना चाहता है पैसे मिल जाते हैं। गरीब आदमी जाता है तो बैंक मना कर देता है।
Congress President @RahulGandhi will be touring Rajasthan today to meet and interact with the people of Dholpur and Bharatpur pic.twitter.com/ggvLdWBijb
— Congress (@INCIndia) October 9, 2018
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार सुबह 11.30 बजे धौलपुर के मनिया पहुंचे। यहां से राहुल गांधी अपना रोड शो शुरू करते हुए जिले की सभी चार विधानसभा सीटों को कवर करेंगे, जिसकी शुरुआत धौलपुर से होगी और राहुल का काफिला महुआ तक जाएगा। यह रोड शो करीब 150 किलोमीटर का बताया जा रहा है, जिसमें राहुल पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनता तक पहुंचेंगे। बता दें कि राहुल पिछले दो महीनों में महज दो बार ही राजस्थान के दौरे पर गए हैं, लेकिन अब जबकि हर कोई चुनाव मोड में आ गया है, ऐसे में राहुल का वसुंधरा के गढ़ से चुनावी कैंपेन का आगाज करना भी काफी अहम माना जा रहा है।
राहुल ने राफेल से ने कहा, मैं आपसे छोटा सा सवाल पूछना चाहता हूं। दिल्ली में UPA की सरकार थी तो हमने आपको मनरेगा दिया। हर गरीब को काम दिया। 70 हजार करोड़ कर्जा माफ किया। अशोक गहलोत ने राजस्थान में मुफ्त दवाई दी। मुझे एक साल का जवाब दे दो पिछले साढ़े 4 साल में मोदी ने वसुंधरा ने गरीब मजदूरों किसानों के लिए क्या किया। इस दौरान अपने संबोधन में राहुल गांधी ने वसुंधरा राजे, पीएम मोदी, अनिल अंबाने से लेकर राफेल मुद्दे पर भी बोले। बता दें कि राहुल 9 व 10 अक्टूबर को अलग-अलग चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
सीएम वसुंधरा का गढ़ धौलपुर जिला भरतपुर संभाग में आता है और यहां कुल 4 विधानसभा सीट हैं, इनमें 3 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 1 सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है। 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 2 सीटों पर जीत मिली थी। जबकि बीजेपी और बीएसपी को 1-1 सीट मिली थी। ऐसा तब था जबकि पूरे राज्य में कांग्रेस 200 में से महज 21 सीट ही जीत पाई थी। जिले की 90 फीसदी से ज्यादा आबादी हिंदू है, जबकि यहां करीब 6 फीसदी मुस्लिम जनसंख्या है। अनुसूचित जाति 20 और अनुसूचित जनजाति की आबादी करीब 5 फीसदी है. यहां ब्राह्मण, कुशवाह के अलावा गुर्जर और राजपूत वोट भी निर्णायक भूमिका में है।
Created On :   9 Oct 2018 8:11 AM IST