मिशन MP: चित्रकूट और सतना में चुनावी रैली के बाद राहुल गांधी ने रीवा में किया दमदार रोड शो, देखें तस्वीरें

Congress president Rahul Gandhi will be on a two-day visit to Madhya Pradesh
मिशन MP: चित्रकूट और सतना में चुनावी रैली के बाद राहुल गांधी ने रीवा में किया दमदार रोड शो, देखें तस्वीरें
मिशन MP: चित्रकूट और सतना में चुनावी रैली के बाद राहुल गांधी ने रीवा में किया दमदार रोड शो, देखें तस्वीरें
हाईलाइट
  • झूठ बोलने वाली मशीन एक तरफ
  • घोषणा करने वाली मशीन एक तरफ : राहुल
  • दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
  • रीवा में किया मेगा रोड शो
  • सतना में जनसभा कर बीजेपी पर बोला हमला

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने चित्रकूट, सतना और रीवा का दौरा किया। चित्रकूट और सतना में जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया वहीं रीवा में एक दमदार रोड शो निकाला। रीवा में रोड शो के दौरान कांग्रेस सांसद कमलनाथ और ज्योतिरादित्य भी राहुल के साथ मौजूद रहे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी मौजूद रहे।

दौरे की शुरुआत राहुल गांधी ने चित्रकूट में कामतानाथ मंदिर के दर्शन के साथ की। इसके बाद राहुल ने चित्रकूट में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यहां राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए उन्हें योजना मशीन करार दिया। सतना की जनसभा में भी राहुल के बीजेपी सरकार पर हमले जारी रहे। उन्होंने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के साथ-साथ केन्द्र की मोदी सरकार पर भी जमकर निशाने साधे। वहीं रीवा में रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने एमपी में हुए व्यापम और ई-टेंडर समेत सभी घोटालों के आरोपियों को जेल में डालने की बात कही।

रीवा में रोड शो के दौरान लोगों को किया संबोधित

  • यहां हजारों युवा दिखाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। मोदी जी ने आपसे सच बोला था या झूठ।
  • मोदी जी ने आप सब से झूठा वादा किया। मोदी जी ने हिंदुस्तान में किसी भी युवा को रोज़गार नहीं दिया है।
  • जिस राफेल को यूपीए ने 526 करोड़ में खरीदा, उसी राफेल को मोदी जी ने 1600 करोड़ में खरीदा| देश के चौकीदार ने अनिल अंबानी की जेब में एयरफोर्स का 30 हजार करोड़ रुपया डाला है।
  • आंख से आंख कौन नहीं मिलाता है, जो चोरी करता है। देश का चौकीदार चोरी कर गया।
  • अगर हिंदुस्तान का वित्त मंत्री विजय माल्या से मिलता है और विजय माल्या अरुण जेटली से कहता है कि मैं लंदन जा रहा हूं। तो अरुण जेटली के साथ क्या होना चाहिए।
  • सरदार पटेल की मूर्ति चीन में बनी। सरदार पटेल का इससे बड़ा कोई अपमान हो सकता है क्या?
  • ललित मोदी, विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी लाईन लगी हुई है। भाईयों और बहनों चौकीदार चोर है।
  • आम तौर से शिक्षा की व्यवस्था युवाओं को अवसर देती है। शिवराज चौहान जी ने मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बेचने का काम किया। 50 लोगों की हत्या हुई।
  • जिन्होंने भारत की वायुसेना से चोरी की, राफेल में चोरी की, व्यापम और ई-टेंडरिंग में चोरी की, उन्हें भी हम जेल में डालने वाले हैं।

सतना में केन्द्र सरकार की नीतियों पर गरजे

  • प्रधानमंत्री जी कहते हैं ‘मेरे आने से पहले हाथी सो रहा था’, मैं सोच रहा था कि देश के प्रधानमंत्री को इतनी भी समझ नहीं है| देशवासियों का अपमान कर रहे हैं। 
  • अगर आप सच में हिंदुस्तान के चौकीदार हैं, तो देश को समझाएं कि 526 करोड़ का राफेल हवाई जहाज 1600 करोड़ में क्यों खरीदा?
  • मोदी जी को मैं चुनौती देता हूं। मोदी जी अपने किसी भी भाषण में बताएं कि 45 हजार करोड़ कर्ज वाले अंबानी जी को राफेल का सौदा क्यों दिया।
  • उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायक ने महिला का बलात्कार किया। मुख्यमंत्री सहित भाजपा के सब नेताओं ने उसको बचाने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री जी एक शब्द भी नहीं बोले।
  • हर जिले में हम फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगवायेंगे। आपके खेतों के पास। हम मध्य प्रदेश को फूड प्रोसेसिंग में पहले नंबर पर पहुंचाकर दिखा देंगे।
  • आप बीमा का पैसा जमा कराते हैं लेकिन, जब जरुरत पड़ती है तो सरकार कहती है कि आपको पैसा नहीं देंगे।
  • किसान दिन भर काम करता है। मोदी जी ने कहा था सही दाम दिलवायेंगे। कुछ नहीं किया। जो बोनस मिलता था वो भी छीन लिया।
  • मोदी जी कहते हैं कि सरदार पटेल की सबसे बड़ी मूर्ति बनाकर गुजरात में लगवाऊंगा लेकिन, पता चला कि उनकी मूर्ति के पीछे मेड इन चाईना लिखा है। मोदी जी ने क्या अपमान किया है सरदार पटेल का?
  • मोदी जी ने युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। लेकिन, जहां कही भी देखो मेड इन चाईना है। युवाओं को रोजगार नहीं है।
  • हम आपके मन की बात सुनकर सरकार चलाना चाहते हैं - किसान, युवा, माताओं-बहनों, दुकानदारों के मन की बात
  • हिंदुस्तान ने नरेन्द्र मोदी पर भरोसा खो दिया है। अब उनकी मन की बात भी कोई नहीं सुनता। लोग कहते हैं ये तो झूठी बात है। 
  • किसी भी छोटे दुकानदार से पूछो कि गब्बर सिंह टैक्स ने उसकी जेब से कितने पैसे निकाले तो वो सब बता देगा।
  • नोटबंदी करके नरेन्द्र मोदी जी ने हिंदुस्तान के सब चोरों का काला धन सफेद में बदल दिया और आपको लाईन में खड़ा कर दिया। 
  • विजय माल्या ने न तो सीबीआई को बताया, न ईडी को बताया और विजय माल्या को भागने देते हैं। प्रधानमंत्री जी एक शब्द नहीं कहते।
  • विजय माल्या 9000 करोड़ रुपये लेकर भागता है और जाने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली जी से मिलता है। वित्त मंत्री खुद ये बात कहते हैं। 
  • रक्षा मंत्री कहती हैं कि राफेल हवाई जहाज का दाम हिंदुस्तान को नहीं बताया जा सकता क्योंकि, हिंदुस्तान और फ्रांस की सरकार में गोपनीय समझौता है ।
  • अनिल अंबानी ने पूरी जिंदगी में हवाई जहाज नहीं बनाया। उन पर 45 हजार करोड़ रुपये का कर्जा है। सरकारी बैंकों का कर्जा है, वापिस नहीं देते। 
  • झूठ बोलने वाली मशीन एक तरफ, घोषणा करने वाली मशीन एक तरफ।
  • नरेन्द्र मोदी जी मंच पर आते हैं तो हर कोई देखता है कि आज कोई न कोई झूठ बोलकर ही जाएंगे। 
  • नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि मैं आपका प्रधानमंत्री नहीं चौकीदार बनना चाहता हूं और पता लगा आपकी चौकीदारी नहीं अंबानी जी की चौकीदारी हो रही है।
     

राहुल गांधी के भाषण की बड़ी बातें

  • राफेल का सही दाम क्यों नहीं बता सकते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • मोदी जी ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ दिलाए
  • मैंने मोदी से आंख में आंख मिलाकर पूछा, वो मेरी आंख में आंख नहीं मिला पाए 
  • शिवराज सिंह चौहान योजना मशीन हैं, जहां जाते हैं नई योजना लॉन्च कर देते हैं
  • सत्ता में आए तो किसानों का कर्जा माफ करेंगे, कर्नाटक में भी किया है और मध्य प्रदेश में भी करेंगे
  • राहुल - शिक्षा के सिस्टम को व्यापम ने नष्ट किया
  • MP महिला अत्याचार, कुपोषण, किसानों की आत्महत्या में न. 1
  • कमलनाथ, सिंधिया आपका दुख जानते हैं
  • 5 साल बाद देखना मोबाइल के पीछे लिखा होगा मेड इन चित्रकूट
  • मोदी ने 4 साल, शिवराज ने आपके 15 साल बेकार किए
  • हम आपके मन की बात सुनेंगे और सरकार चलाएंगे

गौरतलब है की राहुल गांधी का इस महीने में ये दूसरा दौरा है। इस पहले राहुल ने 17 सितंबर को भोपाल में मंत्रोच्चारण के बाद अपना करीब 14 किलोमीटर के रोड शो के साथ चुनावी बिगुल फूंका था।

28 सितंबर का कार्यक्रम

  • सुबह 11 बजे रीवा से रवाना होंगे
  • 11.20 बजे सैपुर मोड़ जाएंगे
  • 11.50 बजे ग्राम बरोन जाएंगे
  • 01.00 बजे बैकुंठपुर में बैठक लेंगे
  • 03.25 बजे लालगांव में नुक्कड़ सभा संबोधित करेंगे
  • 04.45 बजे चुमारी में सभा संबोधित करेंगे
  • 06.00 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे

 

 

Created On :   27 Sep 2018 2:26 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story