चेन्नई में गिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग, 1 की मौत, 17 की हालत गंभीर
- तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में शनिवार को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया।
- निर्माणाधीन इमारत गिरने से 17 लोग घायल हो गए हैं
- जबकि 23 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
- यह हादसा चेन्नई के कंदनचावड़ी इलाके में हुआ।
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में शनिवार को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा चेन्नई के कंदनचावड़ी इलाके में हुआ। जहां निर्माणाधीन इमारत गिरने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए हैं, जबकि 23 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अभी भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। बचाव और राहत कार्य फिलहाल जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
#UPDATE: 23 people have been rescued from the site where an under construction building collapsed in Chennai"s Kandanchavadi https://t.co/Qbt4wkj6oc office has asked state disaster management team to monitor the situation. SDRF,NDRF security forces present at the spot.#TamilNadu
— ANI (@ANI) July 21, 2018
मुख्यमंत्री कार्यालय ने राज्य आपदा प्रबंधन टीम को हालात पर नजर रखने का आदेश दिया है। मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सुरक्षा बल मौजूद हैं।घटनास्थल पर 8 एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौजूद हैं। यह हादसा शनिवार शाम 7 बजे की करीब हुआ। जिस समय यह हादसा हुआ वहां कई मजदूर कार्य कर रहे थे।
#SpotVisuals: 17 injured and many feared trapped after an under construction building collapsed in Kandanchavadi area of Chennai, earlier today. 8 ambulances and 3 fire tenders are on the spot. Rescue operations underway. #TamilNadu pic.twitter.com/BmZfpCa0te
— ANI (@ANI) July 21, 2018
फिलहाल पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी राहत और बचाव कार्य में जुटी है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले यूपी के ग्रेटर नोएडा में भी ऐसा हादसा हुआ था।
वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में पुणे के केशव नगर इलाके में एक दो मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। दमकल विभाग के जवानों ने मलबे में फंसे हुए 8 लोगों को सही सलामत बाहर निकाला। यह घटना शनिवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हुआ। इससे परिसर में डर का माहौल बना हुआ है। घायल लोगों में से 2 की हालत नाजुक बनी हुई है।
#SpotVisuals: 17 injured and many feared trapped after an under construction building collapsed in Kandanchavadi area of Chennai, earlier today. 8 ambulances and 3 fire tenders are on the spot. Rescue operations underway. #TamilNadu pic.twitter.com/BmZfpCa0te
— ANI (@ANI) July 21, 2018
.
Created On :   21 July 2018 11:49 PM IST