गणतंत्र दिवस परेड पर कोरोना संकट, रिहर्सल के लिए दिल्ली पहुंचे जवानों में से 150 संक्रमित, सभी क्वारैंटइन
- आर्मी डे परेड 15 जनवरी को होगी
- ब्रिटेन के PM गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट होंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस और आर्मी डे की परेड में शमिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे सेना के 150 जवानों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को क्वारैंटाइन के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि देश भर से करीब 2000 जवान नवंबर के आखिर में गणतंत्र दिवस और आर्मी डे की रिहर्सल परेड के लिए दिल्ली आए थे।
बता दें कि सभी रिहर्सल के लिए पहुंचे जवानों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। इसमें 150 जवानों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमित जवानों को डॉक्टर्स की देख-रेख में क्वारैंटाइन कर दिया गया हैं। ये जवान रिकवर होने के बाद फिर से रिहर्सल कैंप में शामिल हो सकेंगे। वहीं जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्हें सेफ बबल में रखा गया है। गणतंत्र दिवस से पहले 15 जनवरी को आर्मी डे की परेड होगी।
ब्रिटेन के PM गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट होंगे
बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस साल गणतंत्र दिवस पर होने वाले समारोह के चीफ गेस्ट होंगे। इसके लिए सरकार ने उन्हें न्योता भेजा था, जिसे उन्होंने मान लिया। भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने खुद यह जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि PM जॉनसन को भारत की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा जाना हमारे लिए सम्मान की बात है।
Created On :   26 Dec 2020 11:01 PM IST