- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Corona investigation started for free at 169 rapid antigen centers on Amit Shah's instructions
दैनिक भास्कर हिंदी: अमित शाह के निर्देश पर 169 रैपिड एंटीजन सेंटर्स पर मुफ्त में शुरू हुई कोरोना जांच

हाईलाइट
- अमित शाह के निर्देश पर 169 रैपिड एंटीजन सेंटर्स पर मुफ्त में शुरू हुई कोरोना जांच
नई दिल्ली, 18 जून (आईएएनएस)। गृहमंत्री अमित शाह के एक्शन मोड में आने के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप कम करने के लिए उपाय शुरू हुए हैं। गुरुवार को दिल्ली में रैपिड ऐंटिजन प्रणाली के इस्तेमाल से कोरोना की टेस्टिंग भी शुरू हो गई। कुल 169 रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्टिंग सेंटर्स पर मुफ्त जांच शुरू हुई है।
केंद्र ने साउथ कोरिया से मंगाई टेस्टिंग किट दिल्ली सरकार को उपलब्ध कराई है। कुछ टेस्टिंग सेंटर्स का दौरा करने के बाद गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी से भी दौरा करने का आग्रह किया है।
गृह राज्य मंत्री ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी को लिखे पत्र में कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर के अफसरों की हुई बैठक में लिए गए निर्णय के तहत 169 लैब का संचालन शुरू हुआ है।
गृहमंत्री अमित शाह के कमान संभालने के बाद से दिल्ली में कोरोना को काबू में करने के कई कदम उठाए गए हैं। अमित शाह की पहल पर साउथ कोरिया से छह लाख टेस्टिंग किट मंगाई गई है। जिसमें से 50 हजार किट अब तक दिल्ली सरकार को दिए जा चुके हैं। हर दिन अब 15 हजार टेस्टिंग मुफ्त हो रही है। केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को आर्थिक सहायता भी दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को 277 करोड़ दिए हैं। केंद्र ने दिल्ली को 7 लाख 32 हजार 429 मास्क, 4 लाख 41 हजार 390 पीपीई किट्स, 25 लाख एचसीक्यू टेबलेट्स उपलब्ध कराए गए हैं। इसके साथ ही प्रमाणित 18 सरकारी 15 प्राइवेट लैब की भी सुविधा दी है।
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों और मौतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई थी। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को केंद्र, राज्य और एमसीडी प्रशासन के बीच समन्वय बनाकर इस दिशा में लड़ाई शुरू करने के लिए कहा था। जिसके बाद से गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में कोरोना को काबू में करने लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं।
उन्होंने बीते दिनों उप राज्यपाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हुई बैठक में टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया था। अमित शाह की पहल पर निजी लैब में कोरोना टेस्टिंग का रेट भी अब 2400 रुपये हुए हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: विदेश मंत्री ने लद्दाख गतिरोध को लेकर राहुल पर किया पलटवार
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान में जेयूडी के 4 शीर्ष आतंकियों को कैद की सजा
दैनिक भास्कर हिंदी: हिमाचल में चीन की सीमा पर सतर्कता बढ़ाई गई
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू जिले में पाकिस्तान से गोलीबारी, जवान घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत-चीन संघर्ष पर सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगी ममता