कोरोना वायरस के 4 संदिग्ध कोलकाता के अस्पताल में भर्ती, उसी विमान से लौटे जिसमें वायरस से पीड़ित व्यक्ति लौटा था
- 15 जनवरी के बाद विदेश से देश आए दो अन्य लोग भी निगरानी में
- 23 जनवरी को भारत लौटे हैं
- भारत में कोरोना वायरस के चार संदिग्ध व्यक्तियों की जांच
कोलकाता, आईएएनएस। भारत में कोरोना वायरस के चार संदिग्ध व्यक्तियों को जांच के लिए यहां राजकीय बेलियाघाट आईडी और बीजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी सोमवार को एक अधिकारी ने दी।
इनमें से दो व्यक्ति 23 जनवरी को उसी विमान से देश लौटे थे, जिसमें इस गंभीर वायरस से पीड़ित व्यक्ति लौटा था। इस वायरस का देश का पहला मामला केरल के व्यक्ति में देखने को मिला था।
इसके अलावा 15 जनवरी के बाद विदेश से देश आए दो अन्य लोग भी निगरानी में हैं, क्योंकि इन लोगों में एक-दूसरे के संपर्क से फैलने वाले इस वायरस के कुछ लक्षण जैसे खांसी, सर्दी और मामूली बुखार देखा गया है।
अस्पताल अधीक्षक आशीष मन्ना ने कहा, हमने उन लोगों को निगरानी में रखा है, जो कोरोना वायरस की पहली पुष्टि होने वाले व्यक्ति के साथ 23 जनवरी को भारत लौटे हैं। अगर जरूरत पड़ी तो हम उनके नमूने लेकर परीक्षण के लिए भेजेंगे।
उनमें से एक कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके का निवासी है और दूसरा उत्तर 24 परगना का रहने वाला है।
उन्होंने कहा, हमने आज से अपने अस्पताल परिसर के भीतर आईसीएमआर की वायरोलॉजी प्रयोगशाला में नमूनों के परीक्षण की व्यवस्था की है। इसलिए हम सभी नमूनों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भेज रहे हैं।
अधिकारियों ने कहा कि कुछ लोग जो ठंड के लक्षण के साथ विदेश से देश लौटे हैं, उन्हें डर है कि वे इस वायरस की चपेट में हो सकते हैं।
अधिकारी इन लोगों को अपने घर पर अन्य सदस्यों से दूरी बनाकर और पर्याप्त सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
राज्य का स्वास्थ्य विभाग यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या बंगाल का रहने वाला कोई व्यक्ति उसी फ्लाइट से में था, जिसमें सवार मरीज को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। बता दें कि अभी तक भारत में कोरोना वायरस के कुल तीन मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
Created On :   4 Feb 2020 12:01 AM IST