Coronavirus:देश में संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा 4 हजार के पार, 100 से ज्यादा मौतें, भोपाल में 20 जमाती पॉजिटिव

Coronavirus:देश में संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा 4 हजार के पार, 100 से ज्यादा मौतें, भोपाल में 20 जमाती पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (coronavirus) से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सोमवार शाम 5 बजे 4067 पर पहुंचा गया है। इसके साथ ही अबतक 109 लोगों की मौत हो गई है। यह आकंड़े https://www.mohfw.gov.in/ वेबसाइट ने जारी किए हैं। 292 मरीज स्वस्थ होने के बाद घर लौट गए हैं। जबकि 3666 मरीज अभी अस्पतालों में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। 

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 के संक्रमण से अब तक महाराष्ट्र राज्य में सबसे ज्यादा 45 मौत लोगों की मौत हुई है। गुजरात में 11, तेलंगाना में 7, मध्य प्रदेश में 9, दिल्ली में 7, पंजाब में 5, कर्नाटक में 4, पश्चिम बंगाल में 3 हुई हैं, जबकि जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश और केरल में 2 मौत हुईं। वहीं तमिलनाडु में 3, आंध्र प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश में 1-1 मौत हुई है।

24 घंटे में कोरोना से 13 मौतें, 693 पॉजिटिव केस: स्वास्थ्य मंत्रालय
भारतीय स्वस्थ विभाग के सुंयक्त सचिव लव अग्रवाल ने मेडीकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में 693 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। अब भारत में मामलों की कुल संख्या 4067 हो गई है, जिसमें से 1445 मामले तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। पुरुषों में 76 प्रतिशत और महिलाओं में 24 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। कोविड-19 वायरस से मौतों की संख्या 109 है। कल रविवार को कोरोना से 30 लोग मारे गए। 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 63 प्रतिशत मौतें हुई हैं, 40 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में 30 प्रतिशत और 7 प्रतिशत 40 वर्ष से कम आयु में 7 प्रतिशत है। 

गृहमंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि हमने 25,000 तबलीगी जमात कार्यकर्ताओं और उनके संपर्कों को क्वारंटाइन कर दिया है, हरियाणा के 5 गांव जहां वे गए थे उन्हें भी सील कर दिया गया है।

वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आर गंगाखेडकर ने कहा, कोविड-19 के लिए 5 लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर किया गया है। 8-9 अप्रैल को 2.5 लाख किट डिलीवर होंगे।

देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 781 मरीज संक्रमित
भारत में कोरोनावायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। यहां लॉकडाउन के बाद भी मुंबई के वॉकहार्ट हॉस्पिटल में 26 नर्सों और 3 डॉक्टरों पॉजिटिव पाए गए हैं। महाराष्ट्र में सोमवार सुबह 33 नए मरीज सामने आए है। इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 781 तक पहुंच गया। इनमें से 19 मामले पुणे, 11 मुंबई, 1-1 सातारा, अहमदनगर और वसई से सामने आया।

दिल्ली से भोपाल आए जमाती में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव
सोमवार को भोपाल में 22 नए मामले सामने आए हैं। जबकि रविवार तक 40 मामलों की पुष्टि हुई थी। अबतक भोपाल में 61 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके है। भोपाल के पुराने शहर में 20 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 4 लोग इब्राहिमपुरा बुधवारा, 3 रहमानी ऐशबाग, 4 बड़वाली मस्जिद, 7 नूरमहल, 1 जमीला बी मस्जिद, 1 आहता रूसतम खान श्यामा हिल्स इलाके के रहने वाले है। इन सभी की रिपोर्ट 2 से 5 अप्रैल की बीच अलग-अलग आई है। इनमें से चार बुजुर्ग और 16 युवा है। बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित मरकज में मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहर से करीब 107 लोग शामिल हुए थे। दिल्ली मरकज से होकर लौटी 50 जमातें भोपाल में रुकी थीं। इनमें 36 लोग भोपाल के पुराने शहर के रहने वाले हैं। जमाती के अलावा भोपाल स्वस्थ विभाग टीम के 13 सदस्य और 7 अन्य लोग भी कोरोना पॉसिटिव पाए गए हैं।

पंजाब में दो जमाती संक्रमित 
पंजाब में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में मार्च के महीने में हुई तब्लीगी जमात से हिस्सा लेकर लौटे दो और लोग सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए।नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 से संक्रमित तब्लीगी जमात के सदस्यों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।विशेष मुख्य सचिव के.बी.एस. सिद्धू ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दोनों मामले फतेहगढ़ साहिब के हैं। दोनों के संपर्कों का पता लगाया जा रहा है।सिद्धू ने कहा कि संगरूर जिले के मस्तूना साहिब में तब्लीगी जमात के 40 लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।पंजाब में कोविड-19 संक्रमण की कुल संख्या अब 73 है। राज्य में महामारी के चलते रविवार को दो मौते हुईं। दो वृद्ध महिलाओं की मौत के बाद राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या कुल सात हो गई है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि अब तक 350 तब्लीगी जमात सदस्यों के नमूने एकत्र किए गए हैं।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ा
राजस्थान के 33 जिलों में से 22 जिलों में संक्रमित मिल चुके हैं। रविवार को कोटा में 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। राजस्थान में यह संक्रमण से छठवीं मौत है। सोमवार को कोरोना के आठ नए मामले सामने आए। इनमें छह जमाती भी शामिल है। झुंझुनू में मिले सभी पांच संक्रमित जमाती हैं। वहीं, डूंगरपुर में दो पॉजिटिव मिले। एक पहले से संक्रमित व्यक्ति का 11 साल का पोता है। दूसरा 22 साल का जमाती है। राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 274 हो गई है।

गुजरात में सामने आए 16 और मामले
गुजरात में सोमवार तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 144 मामले सामने आए, जिनमें से 11 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में मार्च के महीने में हुई तब्लीगी जमात से हिस्सा लेकर लौटे जमातियों के कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित होने के अधिक से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। जमातियों का टेस्ट कराने के बाद उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है। राज्य में रविवार को 16 नए मामले देखने को मिले थे, जिनमें से 11 अहमदाबाद से, वडोदरा में 2 और सूरत, पाटन व मेहसाणा में एक-एक मामला सामने आया है। पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों की उम्र 30 के भीतर है।

भोपाल में पूरी तरह लागू हुआ कर्फ्यू
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल में रविवार रात 12 बजे से पूर्ण रुप से कर्फ्यू लागू कर दिया है। कलेक्टर तरुण पिथोरे के आदेश के बाद किसी भी व्यक्ति के घर से बाहर निकलने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है। सिर्फ चुनिंदा मेडीकल स्टोर और दूध की दुकानें ही खुली रहेंगी। वहीं कुछ ही पेट्रोल पंप को खोलने की अनुमति दी गई है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में स्वस्थ सेवाओं में जुटे कर्मचारी, मीडियाकर्मी और दूध की दुकाने वालों को बाहर निकलने की अनुमति दी गई है।

कोरोना से मौत की वजह से वाराणसी के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 55 साल के व्यक्ति को बीएचयू में स्थित सर सुंदर लाल अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 3 अप्रैल को उसकी मौत हो गई थी। रविवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इस कारण एहतियात के तौर पर सोमवार से कुछ स्थानों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि शहर के भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा, दशाश्वमेध के मदनपुरा, रोहनिया के गंगापुर और लोहता में कर्फ्यू लगा दिया गया। जिनके घरों में लोग संक्रमित मिले हैं, उनकी जांच के अलावा जिनके सम्पर्क में आये हैं उनकी भी जांच की जा रही है। अब कर्फ्यू वाले इलाकों में सिर्फ प्रशासनिक गतिविधि ही होगी। 

लखनऊ के कई इलाके सील, लखीमपुर में अलर्ट
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में अलर्ट जारी करने के साथ ही राज्य की राजधानी में पुराने शहर के चार इलाकों को सील कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) विकास चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि लखनऊ में सील किए गए इलाकों में तालकटोरा क्षेत्र में पीर बक्श मस्जिद, कैसरबाग के फूल बाग में रहमानिया मस्जिद, वजीरगंज के अस्तबल चारबाग में मोहम्मदी मस्जिद और सआदतगंज के यशगंज में एक घर शामिल है। यह कदम कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए तब्लीगी जमात के सात सदस्यों द्वारा पिछले दो सप्ताह तक इन क्षेत्रों में रहने के बाद उठाया गया है।

 

आंकड़े सोमवार शाम 5 बजे जारी किए 

क्रं. राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश संक्रमित मरीज  स्वस्थ मरीज मौत
1 आंध्रप्रदेश 226 1 3
2 अंदमान और निकोबार द्वीपसमूह 10 0 0
3 अरुणाचल प्रदेश 1 0 0
4 असम 26 0 0
5 बिहार 30 0 1
6 चंडीगढ़ 18 0 0
7 छत्तीसगढ़ 9 3 0
8 दिल्ली 503 18 7
9 गोवा 7 0 0
10 गुजरात 122 18 11
11 हरियाणा 84 25 1
12 हिमाचल प्रदेश 13 1 1
13 जम्मू-कश्मीर 106 4 2
14 झारखंड 3 0 0
15 कर्नाटक 151 12 4
16 केरल 314 55 2
17 लद्दाख 14 10 0
18 मध्यप्रदेश 165 0 9
19 महाराष्ट्र 690 42 45
20 मणिपुर 2 0 0
21 मिजोरम 1 0 0
22 ओडिशा 21 2 0
23 पुडुचेरी 5 1 0
24 पंजाब 68 4 6
25 राजस्थान 253 21 0
26 तमिलनाडु 571 8 5
27 तेलंगाना 321 34 7
28 उत्तराखंड 26 4 0
29 उत्तरप्रदेश 227 19 2
30 पश्चिम बंगाल 80 10 3
कुल मामले 30 4067* 292 109

 

Created On :   6 April 2020 3:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story