कोर्ट ने शाहरुख की पुलिस हिरासत तीन दिन बढ़ाई

Court extends police custody of Shahrukh for three days
कोर्ट ने शाहरुख की पुलिस हिरासत तीन दिन बढ़ाई
कोर्ट ने शाहरुख की पुलिस हिरासत तीन दिन बढ़ाई
हाईलाइट
  • कोर्ट ने शाहरुख की पुलिस हिरासत तीन दिन बढ़ाई

नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिस हेड कांस्टेबल के ऊपर पिस्टल तानने वाले शाहरुख को दिल्ली न्यायालय ने शनिवार को तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत बढ़ाई।

उसे कड़ी सुरक्षा के बीच चार दिन की हिरासत के आखिरी दिन ड्यूटी मजिस्ट्रेट विजय श्री राठौर के सामने पेश किया गया।

पिछले महीने उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में हुए हिंसा में शाहरुख का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल दीपक दहिया के ऊपर पिस्टल ताने हुए है।

घटना के बाद वह दिल्ली छोड़कर भाग गया था, बाद में 3 मार्च को उसे उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया गया। उसके बाद कोर्ट ने उसे चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के मुख्य जांच दल (यसआईटी ) ने उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए अवैध देशी पिस्टल बरामद किया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 186, 383 और आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   7 March 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story