दैनिक भास्कर हिंदी: J&K: CRPF गश्ती दल पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद, हिजबुल ने ली जिम्मेदारी

July 24th, 2018

हाईलाइट

  • जम्मू-कश्मीर के बटमालू में मंगलवार को सीआरपीएफ टीम पर आतंकी हमला हुआ।
  • इस हमले में सीआरपीएफ की 23वीं बटालियन के जवान संकेत लाल शहीद हो गये।
  • फायर एंड इमरजेंसी विभाग के पास से गुजर रहे थे उसी वक्त आतंकियों ने ये हमला किया।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बटमालू में मंगलवार को सीआरपीएफ टीम पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में सीआरपीएफ की 23वीं बटालियन के जवान संकेत लाल शहीद हो गये। दो जवानों के घायल होने की भी खबर है। एसएसपी इस्माइल पर्रे ने कहा कि सीआरपीएफ और पुलिस के जवान गश्त पर थे। जब वह फायर एंड इमरजेंसी विभाग के पास से गुजर रहे थे उसी वक्त आतंकियों ने ये हमला किया। आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई और वहां से फरार हो गए। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।  

 

 

CCTV फुटेज जारी
सीआरपीएफ पार्टी पर हमला करने वाले संदिग्धों के सीसीटीवी फुटेज जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जारी किए है। इस फुटेजों के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है।