- इस हमले में सीआरपीएफ की 23वीं बटालियन के जवान संकेत लाल शहीद हो गये।
- जम्मू-कश्मीर के बटमालू में मंगलवार को सीआरपीएफ टीम पर आतंकी हमला हुआ।
- फायर एंड इमरजेंसी विभाग के पास से गुजर रहे थे उसी वक्त आतंकियों ने ये हमला किया।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बटमालू में मंगलवार को सीआरपीएफ टीम पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में सीआरपीएफ की 23वीं बटालियन के जवान संकेत लाल शहीद हो गये। दो जवानों के घायल होने की भी खबर है। एसएसपी इस्माइल पर्रे ने कहा कि सीआरपीएफ और पुलिस के जवान गश्त पर थे। जब वह फायर एंड इमरजेंसी विभाग के पास से गुजर रहे थे उसी वक्त आतंकियों ने ये हमला किया। आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई और वहां से फरार हो गए। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
#SpotVisuals: Terrorists attack CRPF party at Batmaloo in Srinagar. (Visuals deferred by unspecified time) #JammuAndKashmir pic.twitter.com/RmmH61IeGK
— ANI (@ANI) July 24, 2018
CCTV फुटेज जारी
सीआरपीएफ पार्टी पर हमला करने वाले संदिग्धों के सीसीटीवी फुटेज जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जारी किए है। इस फुटेजों के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है।
Jammu Kashmir police releases CCTV image of suspected terrorists who were involved in attack on CRPF party in Srinagar"s Batmaloo. One security personnel succumbed to injuries and two security personnel sustained bullet injuries during the attack. pic.twitter.com/4OjTg8jEOd
— ANI (@ANI) July 24, 2018
Created On :   24 July 2018 8:06 PM IST