शायर मुनव्वर राना की बेटियां नजरबंद
- शायर मुनव्वर राना की बेटियां नजरबंद
लखनऊ, 8 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ प्रदर्शन करने पर विख्यात कवि और शायर मुनव्वर राना की दो बेटियों को नजरबंद कर दिया गया है।
सुमैया राना और उजमा परवीन ने लोगों से कहा था कि वे मुख्यमंत्री निवास के सामने जमा हों और थाली बजाकर अपनी आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंचाएं।
लखनऊ के कैसरबाग इलाके में सिलवर हाइट्स अपार्टमेंट के सामने मंगलवार को भारी पुलिस बल की तैनाती देखी गई। यहीं पर मुनव्वर राना का परिवार रहता है।
पुलिस ने कहा कि राज्य में धारा 144 लगी हुई है, इसलिए लोगों के जमावड़े की मनाही है।
सुमैया राना और उजमा परवीन उस समय भी चर्चा में थी जब जनवरी-फरवरी में सीएए के विरोध में प्रदर्शन चल रहा था।
इन दोनों के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस भी दर्ज किया गया है।
एसकेपी/एसजीके
Created On :   8 Sept 2020 6:00 PM IST