काबुल आतंकी हमले में मारे गए 3 सिखों के शव सोमवार को आएंगे : हरसिमरत

Dead bodies of 3 Sikhs killed in Kabul terror attack will arrive on Monday: Harsimrat
काबुल आतंकी हमले में मारे गए 3 सिखों के शव सोमवार को आएंगे : हरसिमरत
काबुल आतंकी हमले में मारे गए 3 सिखों के शव सोमवार को आएंगे : हरसिमरत
हाईलाइट
  • काबुल आतंकी हमले में मारे गए 3 सिखों के शव सोमवार को आएंगे : हरसिमरत

चंडीगढ़, 29 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने रविवार को कहा कि काबुल गुरुद्वारे में हुए आतंकी हमले में मारे गए तीन सिखों के शव सोमवार को वापस लाए जाएंगे, जिनके परिजन भारत में हैं।

हरसिमरत ने अफगानिस्तान छोड़कर भारत में बसने के इच्छुक सभी सिखों के रिलोकेशन के लिए कदम उठाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की।

हरसिमरत ने यहां एक बयान में कहा कि मारे गए दो सिख पंजाब के लुधियाना के निवासी थे, जबकि तीसरा दिल्ली का निवासी था।

उन्होंने कहा, अफगानिस्तान में मौजूद सिख दुख में हैं। वे हर रोज खतरों का सामना कर रहे हैं। पहले भी सिख समुदाय के लोगों पर हमले हो चुके हैं, जिसमें 2018 का एक आतंकी हमला भी शामिल है। कई अफगानिस्तान छोड़कर भारत में बसना चाहते हैं। यह काम जल्द से जल्द किया जाएगा।

Created On :   29 March 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story