गुइझोऊ प्रांत में यात्री नाव पलटने से मरने वालो की संख्या 12 हुई

By - Bhaskar Hindi |28 Sept 2021 12:11 PM IST
चीन में हादसा गुइझोऊ प्रांत में यात्री नाव पलटने से मरने वालो की संख्या 12 हुई
हाईलाइट
- लियुपांशुई शहर में जांगके नदी में पलटी थी नाव
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन के गुइझोऊ प्रांत में 18 सितंबर को एक यात्री नाव के पलटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई, जबकि स्थानीय अधिकारियों के अनुसार मंगलवार तक तीन अन्य लापता हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा शाम 4.50 बजे 18 सितंबर को लियुपांशुई शहर में जांगके नदी में हुआ।
दुर्घटना के समय 40 लोगों की क्षमता वाली नाव ओवरलोड हो गई थी। कुल 214 बचाव दल, 50 से अधिक बचाव जहाज और 50 से अधिक दमकल ट्रक और एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है। इसके अलावा, 10 लाख वर्ग मीटर से अधिक के क्षेत्र को कवर करते हुए खोज और बचाव अभियान के लिए पानी के नीचे रोबोट सहित 1,000 सेट उपकरण भी तैनात किए गए हैं। इस हादसे की जांच की जा रही है।
(आईएएनएस)
Created On :   28 Sept 2021 3:31 PM IST
Next Story