- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Declines in Karunanidhi’s health, hospital says next 24 hours crucial
दैनिक भास्कर हिंदी: करुणानिधि की तबीयत और बिगड़ी, अगले 24 घंटे अहम, हॉस्पिटल के बाहर उमड़ा जनसैलाब
हाईलाइट
- चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री और DMK प्रेसिडेंट एम करुणानिधि की हालत बिगड़ गई है।
- अगले 24 घंटे करुणानिधि कि सेहत के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
- करुणानिधि को बल्ड प्रेशर की समस्या के बाद 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई के कावेरी हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री और DMK प्रेसिडेंट एम करुणानिधि की हालत एक बार फिर बिगड़ गई है, उनके लिए अगले 24 घंटे काफी महत्वपूर्ण है। हॉस्पिटल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में ये बात कही गई है। बता दें कि करुणानिधि को यूरिन इंफेक्शन की समस्या के बाद 28 जुलाई को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हालांकि रक्तचाप की समस्या पर डॉक्टरों ने पार पा लिया है, लेकिन स्वास्थ्य में गिरावट के कारण वह अभी तक हॉस्पिटल में हैं।
Chennai's Kauvery Hospital issues the medical bulletin of DMK Chief M Karunanidhi; states a decline in his medical condition. #TamilNadu pic.twitter.com/CSCUfOuE49
— ANI (@ANI) August 6, 2018
करुणानिधी की तबीयत फिर से बिगड़ने की खबर सामने आते ही कावेरी हॉस्पिटल के बाहर उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ गया है।
Outside visuals from Chennai's Kauvery hospital where DMK chief M Karunanidhi is admitted. #TamilNadu pic.twitter.com/TQLSwBqOfE
— ANI (@ANI) August 6, 2018
क्या कहा गया है मेडिकल बुलेटिन में?
मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि ज्यादा उम्र होने के कारण उनके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों की कार्य क्षमता को बनाए रखना चुनौती साबित हो रहा है। कुरणानिधि के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है और वह मेडिकल सपोर्ट पर हैं। हॉस्पिटल के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर अरविन्दन सेल्वाराज ने कहा अगले 24 घंटों में उनके स्वास्थ्य में कितना सुधार आता है, इसी से आगे की चीजें तय होंगी। इससे पहले तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एस.थिरुनवुक्करसर ने कहा था, “एम करुणानिधि की हालत सोमवार सुबह गंभीर थी। मगर अब उनकी स्थिति में सुधार आ रहा है। डॉक्टर उनके इलाज में जुटे हैं।”
यूरिन इंफेक्शन के बाद हॉस्पिटल में भर्ती
बता दें कि करुणानिधि 94 साल के हैं। वह करीब 2 साल से राजनीति से दूर है। लंबे समय तक करुणानिधि के नाम हर चुनाव में अपनी सीट न हारने का रिकॉर्ड भी रहा। वो पांच बार मुख्यमंत्री और 12 बार विधानसभा सदस्य रहे हैं। अभी तक वह जिस भी सीट पर चुनाव लड़े हैं, उन्होंने हमेशा जीत दर्ज की है। यूरिन इंफेक्शन के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें कावेरी हॉस्पिटल लाया गया था। ब प्रेशर में गिरावट के बाद उन्हें 29 जुलाई को आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद उनका ब्लड प्रेशर स्थिर हो गया था। करुणानिधि का हालचाल जानने के लिए हॉस्पिटल में नेताओं का तांता लगा हुआ है। पिछले दिनों राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल सहित अन्य नेता उनका हालचाल जानने हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।