- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Deepika withdraw her name from the Global Entrepreneurship Summit
दैनिक भास्कर हिंदी: ग्लोबल समिट से दीपिका ने वापस लिया नाम, क्या है वजह ?

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। देशभर में फिल्म पद्मावती के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। कई संगठन और राजनेता फिल्म पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। फिल्म में पद्मावती का किरदार निभा रही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है। दरअसल 28 नवंबर को हैदराबाद में होने वाली ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट (GES) से दीपिका ने अपना नाम वापस ले लिया है। इस समिट में प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी शामिल हो रही हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर अब तक ये नहीं बताया गया है कि दीपिका ने समिट से अपना नाम किन कारणों से वापस लिया है।
हैदराबाद में होने वाली GES में दुनियाभर से 1500 एंटरप्रेन्योर्स शामिल हो रहे हैं। इस समिट में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को स्पीच देने के लिए इन्वाइट किया गया था। दीपिका ने पहले इसके लिए हामी भरी थी, लेकिन बाद में इनकार कर दिया। दरअसल समिट में फिल्मों को लेकर एक खास सेशन होना था। इसका टाइटल 'हॉलीवुड टू नोलीवुड- द पाथ टू मूवी मेकिंग' है। आपको बता दें कि नाइजीरिया की फिल्म इंडस्ट्री को नोलीवुड के नाम से जाना जाता है। दीपिका के इस समिट के हटने की वजह फिल्म पद्मावती का विवाद ही माना जा रहा है।
तेलंगाना सरकार के एक अफसर ने इस खबर पर मुहर लगाई है। इस अफसर के मुताबिक दीपिका ने समिट से नाम वापस ले लिया है। पहले दीपिका ने खुद ही इसकी मंजूरी दी थी कि वह समिट में शामिल होंगी, लेकिन बाद में मना कर दिया। आधिकारिक तौर पर ये जानकारी नहीं दी गई है कि दीपिका ने अचानक समिट से नाम वापस क्यों लिया।
भारत और अमेरिका मिलकर GES का आयोजन कर रहे हैं। सरकार मान रही है कि यह कार्यक्रम न सिर्फ उसकी स्टार्ट अप इंडिया योजना को सफल बनाने में मददगार साबित होगी बल्कि दुनिया में नई संभावनाओं वाली उद्यमिता में भारत को नया मुकाम देगी। इसकी थीम वुमन फस्ट, प्रोस्पेरिटी फॉर ऑल है। ये समिट तीन दिनो तक चलेगी। इवांका ट्रप और प्रधानमंत्री मोदी समिट के पहले दिन 28 नवंबर को इसमे शामिल होंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 'पद्मावती' पर सुनवाई से SC का इंकार, सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेशन में तेजी की मांग ठुकराई
दैनिक भास्कर हिंदी: इस चीनी मिसाइल के जद में होगी पूरी दुनिया
दैनिक भास्कर हिंदी: पद्मावती राष्ट्रमाता, MP में रिलीज नहीं होने देंगे : शिवराज
दैनिक भास्कर हिंदी: मिस वर्ल्ड मानुषी पर शशि के ट्वीट से भड़के अनुपम, दिया ऐसा जवाब