दिल्ली : पीतमपुरा में इमारत में आग लगी, 5 महिलाओं को बचाया गया

Delhi: Building on fire in Pitampura, 5 women rescued
दिल्ली : पीतमपुरा में इमारत में आग लगी, 5 महिलाओं को बचाया गया
दिल्ली : पीतमपुरा में इमारत में आग लगी, 5 महिलाओं को बचाया गया

नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में रविवार सुबह को इमारत में स्थित एक क्लिनिक में आग लग गई। आग में फंसी पांच महिलाओं को अग्निशमन दल द्वारा बचाया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

पांच महिलाओं में से एक को क्लिनिक से बचाया गया था, जबकि अन्य चार को इमारत की दूसरी मंजिल से निकाला गया।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, हमें सुबह 11 बजे पीतमपुरा स्थित राजधानी एन्क्लेव में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। तीन मंजिला इमारत में एक बेसमेंट भी है। चार महिलाएं दूसरे मंजिल पर फंस गई थीं।

बचाई गई महिलाओं की पहचान स्वाति 27, लक्ष्मी कंसल 52, निधि कंसल 25, मलिका कंसल 23 और आशा रानी के रूप में हुई।

एवाईवी/एसएसए

Created On :   16 Aug 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story