दिल्ली के सीएम केजरीवाल की पीएम मोदी को चिट्ठी, इस साल सभी डॉक्टरों को भारत रत्न दिए जाने की मांग

Delhi CM Kejriwal demands Bharat Ratna for doctors this year
दिल्ली के सीएम केजरीवाल की पीएम मोदी को चिट्ठी, इस साल सभी डॉक्टरों को भारत रत्न दिए जाने की मांग
दिल्ली के सीएम केजरीवाल की पीएम मोदी को चिट्ठी, इस साल सभी डॉक्टरों को भारत रत्न दिए जाने की मांग
हाईलाइट
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस साल डॉक्टरों को भारत रत्न दिए जाने की मांग की
  • सीएम केजरीवाल ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस साल डॉक्टरों को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। इसके साथ ही उन्होंने एक ट्वीट भी किया। ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा, "इस वर्ष “भारतीय डॉक्टर” को भारत रत्न मिलना चाहिए। “भारतीय डॉक्टर” मतलब सभी डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक्स। शहीद हुए डाक्टर्स को ये सच्ची श्रद्धांजली होगी। अपनी जान और परिवार की चिंता किए बिना सेवा करने वालों का ये सम्मान होगा। पूरा देश इस से खुश होगा।

पीएम को लिखी चिट्ठी में केजरीवाल ने कहा, देश चाहता है कि इस वर्ष भारत रत्न का सम्मान भारतीय डॉक्टर को दिया जाए। इससे मेरा तात्पर्य किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है। देश के सभी डॉक्टर्स, नर्स और पैरामैडिक्स के समूह को ये सम्मान मिलना चाहिए। केजरीवाल ने कहा, कोरोना से लड़ते हुए अनेक डॉक्टरों और नर्सों ने अपनी जान गंवाई। यदि हम उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करते हैं तो ये उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। लाखों डॉक्टरों और नर्सों ने अपनी जान और परिवार की परवाह किए बिना नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की। उन्हें सम्मानित करने का और शुक्रिया कहने का इससे अच्चा तरीका और क्या हो सकता है।

केजरीवाल ने लिखा, यदि नियम किसी समूह को भारत रत्न देने की इजाजत नहीं देते, तो मेरा आपसे आग्रह है कि नियमों को बदला जाए। आज सारा देश अपने डॉक्टरों का आभारी है। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने से हर भारतीय को खुशी होगी।

 

Image

Created On :   4 July 2021 10:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story