- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Delhi: Congress protest wearing garlands made of onions
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली: प्याज की माला पहनकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
हाईलाइट
- प्याज के बढ़ते दामों पर कांग्रेस का दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
- प्याज की माला पहनकर कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
- पिछले 8 दिन में 40 फीसदी तक बढ़ी कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते कांग्रेस ने आज (गुरूवार) दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता अपने गले में प्याज से बनी मालाएं पहने नजर आएं। कांग्रेस द्वारा यह विरोध प्रदर्शन दिल्ली सचिवालय में किया गया।
Delhi: Congress workers protest wearing garlands made of onions, at the Delhi Secretariat against the state government, over the issue of increase in onion prices. pic.twitter.com/3G3RAkFAwy
— ANI (@ANI) November 7, 2019
40 फीसदी तक उछाल
प्याज की बढ़ती कीमत एक बार फिर आम आदमी की थाली का स्वाद बिगाड़ने लगी है। बीते 8 दिनों में देश के कई शहरों में प्याज के दाम करीब 40 फीसदी तक बढ़ गए हैं। फिलहाल अलग-अलग शहरों में प्याज 60 रुपए से लेकर 100 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है, लेकिन यह कीमत 120 रुपए तक भी पहुंच सकती है। बता दें कि सारे देश में भीषण बारिश के कारण फसलों का भारी नुकसान हुआ है, जिसके चलते सब्जियों की आपूर्ति (सप्लाई) में कमी आई है और प्याज के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं।
आयात में होगा इजाफा
प्याज की आवक कम होने से इसकी कीमत 80 रुपए तक पहुंचने पर उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि सरकार अन्य देशों से प्याज के आयात को बढ़ावा देगी, जिससे इसकी कीमतों में कमी आए। यह फैसला मंगलवार को हुई अंतर-मंत्रालय समिति की बैठक में लिया गया। समिति ने प्याज की उपलब्धता और कीमतों की फिर से समीक्षा की।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला लिया गया है कि केंद्र सरकार ने प्याज के आयात को बढ़ावा दिया जाए। अफगानिस्तान, मिस्र, तुर्की और ईरान स्थित भारतीय मिशनों को भारत को प्याज की आपूर्ति के लिए कहा गया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही 80 से 100 कंटेनरों में प्याज भारत पहुंचेगी। प्याज के आयात का निर्णय लिया जाना इसकी घरेलू उपलब्धता पर्याप्त न होने का संकेत है। सरकार महाराष्ट्र एवं अन्य दक्षिणी राज्यों से उत्तर भारत में प्याज की आपूर्ति का प्रयास कर रही है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में 100 रुपये किलो हुआ प्याज, जबकि 50 फीसदी टूटा थोक भाव
दैनिक भास्कर हिंदी: बफर स्टॉक से जारी रहेगी प्याज और दाल की बिक्री : केंद्र सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: दाम गिरने से गुस्साए किसानों ने मुख्यमंत्री के वाहन पर फेंके प्याज, एक पकड़ाया
दैनिक भास्कर हिंदी: नवरात्र के बाद फिर आसमान चढ़ा प्याज का दाम
दैनिक भास्कर हिंदी: प्याज की महंगाई पर लगी लगाम, बेकाबू हुआ टमाटर का दाम