- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Delhi congress public rally raised priyanka chopra zindabad video viral
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस की रैली में लगे- 'प्रियंका चोपड़ा जिंदाबाद' के नारे, वीडियो हुआ वायरल
हाईलाइट
- कांग्रेस की रैली में लगे प्रियंका चोपड़ा जिंदाबाद के नारे
- वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस की जनसभा में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जिंदाबाद के नारे लगे। दरअसल दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की जनसभा में पार्टी नेता सुरेंद्र कुमार ने पहले सोनिया गांधी जिंदाबाद और फिर राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगवाए। सोनिया और राहुल तक के जिंदाबाद के नारे तक सब ठीक था, लेकिन फिर उन्होंने प्रियंका चोपड़ा जिंदाबाद बोल दिया। जिसके बाद मंचासीन नेताओं के साथ जनसभा में मौजूद भीड़ भी चौंक गई।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सभा में कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा भी मंच पर मौजूद थे। सभा के दौरान कांग्रेस नेता सुरेंद्र कुमार ने नारे लगाना शुरू किया। उन्होंने नारा लगवाया- सोनिया गांधी, जनता ने कहा-जिंदाबाद। फिर कहा, राहुल गांधी, जनता ने कहा-जिंदाबाद और फिर सुभाष ने कहा- प्रियंका चोपड़ा, जनता ने कहा-जिंदाबाद। इस आखिरी नारे के लगते ही सुरेंद्र कुमार और सुभाष चोपड़ा सकपका गए। दरअसल सुरेंद्र ने जल्द बाजी में प्रियंका गांधी की जगह प्रियंका चोपड़ा बोल दिया।
#WATCH Delhi: Slogan of "Sonia Gandhi zindabad! Congress party zindabad! Rahul Gandhi zindabad! Priyanka Chopra zindabad!" (instead of Priyanka Gandhi Vadra) mistakenly raised by Congress' Surender Kr at a public rally. Delhi Congress chief Subhash Chopra was also present.(01.12) pic.twitter.com/ddFDuZDTwH
— ANI (@ANI) December 1, 2019
बता दें कांग्रेस की नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ट्विटर पर प्रियंका चोपड़ा ट्रेंड करने लगी हैं। वहीं लोगों वीडियो को लेकर कांग्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सांसद साध्वी प्रज्ञा की कांग्रेस विधायक को चुनौती, कहा- आ रही हूं ब्यावरा, मुझे जला देना
दैनिक भास्कर हिंदी: नाना पटोले का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नए चेहरे की तलाश
दैनिक भास्कर हिंदी: मध्य प्रदेश: कांग्रेस की लिए मुसीबत बन रहे हैं अपने ही लोग
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में 16 दिसंबर से शीतकालिन सत्र !, कांग्रेस के थोरात होंगे उपमुख्यमंत्री - विधानसभा अध्यक्ष पद पर दावा छोड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज