दिल्ली सरकार शिक्षकों को अक्टूबर तक वेतन दे चुकी, फिर भी एमसीडी ने वेतन नहीं दिया : आप

Delhi government paid salaries to teachers till October, yet MCD did not pay: AAP
दिल्ली सरकार शिक्षकों को अक्टूबर तक वेतन दे चुकी, फिर भी एमसीडी ने वेतन नहीं दिया : आप
दिल्ली सरकार शिक्षकों को अक्टूबर तक वेतन दे चुकी, फिर भी एमसीडी ने वेतन नहीं दिया : आप
हाईलाइट
  • दिल्ली सरकार शिक्षकों को अक्टूबर तक वेतन दे चुकी
  • फिर भी एमसीडी ने वेतन नहीं दिया : आप

नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित एमसीडी को एक फिर से घेरा। पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि, केजरीवाल सरकार शिक्षकों को अक्टूबर तक का वेतन देने के लिए एमसीडी को 746 करोड़ रुपए दे चुकी है, लेकिन फिर भी भाजपा ने उन्हें वेतन नहीं दिया और पूरा पैसा खा गई। कई महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज नार्थ एमसीडी के स्कूलों के शिक्षक सोमवार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के आवास पर धरने पर बैठ गए।

दिल्ली सरकार ने शिक्षकों को अक्टूबर तक सैलरी देने के लिए ईस्ट एमसीडी को 175, नार्थ एमसीडी को 344 और साउथ एमसीडी को 227 करोड़ रुपए दिए हैं।

शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि, दिल्ली सरकार ने आपके अक्टूबर तक के वेतन का पैसा एमसीडी को दे दिया है, लेकिन भाजपा आपको सैलरी नहीं दे रही है।

उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता से सवाल किया कि, जब दिल्ली सरकार ने सैलरी का पैसा दे दिया है, तो आज तक शिक्षकों को सैलरी क्यों नहीं दी गई, वो सारा पैसा किसने खाया? दिल्ली की जनता पूछना चाहती है कि जो पैसा दिल्ली सरकार ने एमसीडी को जारी किया था वह किसकी जेब में गया?

-- आईएएनएस

एमएसके/एएनएम

Created On :   2 Nov 2020 1:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story