दिल्ली मेट्रो में भी किया जा रहा सामाजिक दूरी का अनुसरण

Delhi Metro is also following social distance
दिल्ली मेट्रो में भी किया जा रहा सामाजिक दूरी का अनुसरण
दिल्ली मेट्रो में भी किया जा रहा सामाजिक दूरी का अनुसरण
हाईलाइट
  • दिल्ली मेट्रो में भी किया जा रहा सामाजिक दूरी का अनुसरण

नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने रविवार को कहा कि देश में कोरोनोवायरस के प्रकोप के दौरान यह कुछ आराम मिलने जैसा है और इस दौरान सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जा रहा है।

डीएमआरसी ने ट्वीट किया, हम थोड़ा आराम कर रहे हैं और आज हमने सामाजिक दूरी बनाए रखा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू में योगदान देने के लिए दिल्ली मेट्रो सेवाएं रविवार को निलंबित हैं।

डीएमआरसी ने शुक्रवार को कहा कि इस रविवार को जनता कर्फ्यू के मद्देनजर, डीएमआरसी ने अपनी सेवाओं को बंद रखने का फैसला किया है। इस कदम का उद्देश्य जनता को घर के अंदर रहने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करना है, जो कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में आवश्यक है।

देश में जनता कर्फ्यू के मद्देनजर दिल्ली में डीटीसी की सेवाएं भी आधी कर दी गई हैं।

देश में कोरोनावायरस के फैलाव को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को लोगों से आग्रह किया था कि वे रविवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच जनता कर्फ्यू का पालन करें।

भारत में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह 300 का आकंड़ा पार कर चुकी है।

Created On :   22 March 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story