दिल्ली मेट्रो की सेवाएं फिर बहाल, ब्लू लाईन पर तकनीकी खामियों के कारण रही बाधित

Delhi Metro services resumed, Blue Line disrupted due to technical glitches
दिल्ली मेट्रो की सेवाएं फिर बहाल, ब्लू लाईन पर तकनीकी खामियों के कारण रही बाधित
नई दिल्ली दिल्ली मेट्रो की सेवाएं फिर बहाल, ब्लू लाईन पर तकनीकी खामियों के कारण रही बाधित
हाईलाइट
  • काफी परेशानी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाईन की सेवाएं एक बार फिर बहाल कर दी गई हैं, इसकी जानकारी दिल्ली मेट्रो की ओर से दी गई। तकनीकी खामियों के कारण सुबह ब्लू लाईन बाधित रही, हालंकी इस दौरान दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

ब्लू लाइन दिल्ली में द्वारका सेक्टर-21 और उत्तर प्रदेश में नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी तथा गाजियाबाद में वैशाली को जोड़ती है। दिल्ली मेट्रो ने बताया है कि, मेट्रो की सेवाएं सामान्य रूप से शुरू हो गई हैं। इससे पहले डीएमआरसी ने बताया था कि युमना बैंक और इंद्रप्रस्थ लाइन के बीच ओवरहेड वायर क्षतिग्रस्त हो गया है। इसे ठीक किया जा रहा है। जैसे ही ओवरहेड वायर ठीक होगा इसकी जानकारी तुरंत दी जाएगी। असुविधा के लिए खेद है।

दरअसल ब्लू लाइन सर्विस पिछले दो घंटे से ज्यादा वक्त तक प्रभावित रही है। यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ के बीच ओवरहेड वायर टूटने के कारण सेवाओं में देरी हो गई है। हालंकी कुछ दिन पहले भी देर शाम इस तरह मेट्रो की सेवाएं प्रभावित हुई थीं।

 

सोर्स: आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   9 Jun 2022 8:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story