बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, ISJK के तीन आतंकी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
By - Bhaskar Hindi |25 Nov 2018 11:55 AM IST
बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, ISJK के तीन आतंकी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
हाईलाइट
- आतंकियों की पहचान ताहिर अली खान
- हरीश मुश्ताक खान और आसिफ सुहैल नडाफ के रूप में हुई है।
- आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए है।
- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस्लामिक स्टेट जम्मू एंड कश्मीर (ISJK) के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस्लामिक स्टेट जम्मू एंड कश्मीर (ISJK) के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार देर रात को इन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इसका खुलासा रविवार को किया गया है,आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए है। इसमें ग्रेनेड और बम भी शामिल है। आतंकियों की पहचान त्राल निवासी ताहिर अली खान, बडगाम निवासी हरीश मुश्ताक खान और रैनावाड़ी निवासी आसिफ सुहैल नडाफ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आतंकी किसी बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे, लेकिन इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार पर स्पेशल सेल ने इन्हें अरेस्ट कर लिया। इससे पहले पुलिस ने निरंकारी भवन में हुए हमले में दो आतंकियों को भी गिरफ्तार किया गया था।
Created On :   25 Nov 2018 5:08 PM IST
Next Story