स्मारक के उद्घाटन पर भावुक हुए PM मोदी, कहा- पुलिस का काम शानदार

स्मारक के उद्घाटन पर भावुक हुए PM मोदी, कहा- पुलिस का काम शानदार
हाईलाइट
  • चीनी सैनिकों के हाथों लद्दाख में मारे गए पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है यह दिन
  • पुलिस जवानों के बलिदान को याद करते हुए प्रधानमंत्री भावुक हो गए
  • भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी रहे मौजूद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुलिस स्मारक दिवस पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक (NPM) का उद्घाटन किया। इस दौरान पुलिस जवानों के बलिदान को याद करते हुए प्रधानमंत्री भावुक हो गए। पीएम ने कहा कि राष्ट्र की संपदा की सुरक्षा, राहत के काम, पुलिस चौकी में तैनात साथियों को मैं बधाई देता हूं। बता दें कि 21 अक्टूबर 1959 में चीनी सैनिकों के हाथों लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में मारे गए पुलिसकर्मियों की याद में इस दिन को पुलिस स्मारक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद रहे।


प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुत से लोगों को ये बात पता ही नहीं होगी कि रेल हादसा होने पर, कोई इमारत गिरने पर, आग लगने पर, नाव हादसा होने पर राहत की कमान संभालने वाले लोग कौन हैं? आज का ये दिन आपदा प्रबंधन में जुटे जवानों को याद करने का है, जिनकी चर्चा नहीं की जाती है। पीएन ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में काम कर रहे साथियों का शौर्य वहां शांति के रूप में दिखने लगा है। समृद्धि का प्रतीक बन रहे उत्तर-पूर्व के विकास में इनका योगदान है।

 

 

 

Created On :   21 Oct 2018 10:16 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story