- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Delhi: ruling also agreed to police cooperation in Corona (IANS Special)
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : हुक्मरान भी मान गये कोरोना में पुलिसिया सहयोग का लोहा (आईएएनएस विशेष)

हाईलाइट
- दिल्ली : हुक्मरान भी मान गये कोरोना में पुलिसिया सहयोग का लोहा (आईएएनएस विशेष)
नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पुलिस के सिपाही अमित राणा की कोरोना की लड़ाई में शहादत और अब तक 25 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाये गये रणबांकुरों का त्याग खाली नहीं जा रहा है। इसी का जीता जागता उदाहरण है कि, केंद्रीय गृह मंत्री से लेकर तमाम हुकूमत और जनता-जनार्दन तक सब दिल्ली पुलिस की कोरोना से लड़ी जा रही लड़ाई का लोहा मान गये हैं। वही जनता-जनार्दन कोविड-19 से पहले तक पुलिस हमेशा जिसके निशाने पर होती थी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी लॉकडाउन के मध्य में ही दिल्ली पुलिस के सहयोगी स्वभाव का लोहा मान चुके हैं। दोनो ही हुक्मरान ट्विटर हैंडल पर कोरोना से लड़ी जा रही लड़ाई में, दिल्ली पुलिस के सराहनीय कदमों की, खुले दिल से बयान कर चुके हैं। अब भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और बिहार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ने निजी तौर पर दिल्ली पुलिस के सहयोग की सराहना की है। दोनो ही मंत्रियों ने बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गौरव शर्मा के नाम से पत्र लिखकर यह आभार खुले दिल और मन से जाहिर किया है। हांलांकि डीसीपी गौरव शर्मा इन दोनो ही प्रशंसा-पत्रों को पूरी दिल्ली पुलिस का सम्मान बताकर इस बारे में ज्यादा कुछ बात नहीं करना चाहते हैं।
आईएएनएस द्वारा पूछे जाने पर डीसीपी गौरव शर्मा ने सोमवार रात माना, हां दोनो जगह से पत्र मिले हैं। यह पत्र पूरे दिल्ली पुलिस महकमे के लिए प्रेरणास्रोत है। इस तरह के प्रोत्साहनों से ही कोरोना की लड़ाई में डटे हमारे जवानों में नई उर्जा का संचार हो रहा है। हम किसी पर कोई अहसान नहीं कर रहे हैं। यह खाकी की ड्यूटी और जिम्मेदारी का पार्ट है। हमारी कोशिश है कि, हम शत प्रतिशत कोरोना को हराने में हम अपना शत प्रतिशत दे सकें।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अपने पत्र में लिखा है, कोविड-19 को मात देने के लिए हम सभी ²ढ़ संकल्प हैं। बाहरी उत्तरी दिल्ली जिले में पुलिस ने जैसे बेहतर तरीके से प्रवासी नागरिकों एवं श्रमिकों की सुविधाओं का ख्याल रखा है। जिस तरह इन लोगों से लॉकडाउन अनुपालन में सहयोग सुनिश्चित किया है. वो सब सराहनीय है।
दूसरा पत्र बिहार के मंत्री राणा रणधीर द्वारा भेजा गया है. 11 मई 2020 यानि सोमवार को ही लिखे गये इस पत्र में भी उत्तर बाहरी जिला पुलिस के सहयोगी और मानवीय रवैये का ही जिक्र है। आईएएनएस के पास मौजूद पत्र में, आकस्मिक हालातों में उत्तर बाहरी दिल्ली जिला पुलिस ने जिस तरह बिहार के चार लोगों की तत्काल मदद की, उसका जिक्र है। राणा रणधीर ने पत्र में साफ साफ स्वीकारा है कि अगर, बाहरी उत्तर जिला पुलिस त्वतरित और बाजिव कदम न उठाती तो दिल्ली में भटक रहे बिहार के ये चारों लोग मुसीबत में फंस जाते। इस मुसीबत से इन चार लोगों को निकालने का पूरा पूरा श्रेय बिहार के मंत्री ने जिला पुलिस को ही दिया है।
बिहार के मंत्री द्वारा लिखे गये पत्र के बारे में छानबीन करने पर आईएएनएस को पता चला कि, बिहार से कुछ लोग इलाज कराने के लिए दिल्ली आये थे। अचानक लॉकडाउन की घोषणा हो गयी। किसी तरह से यह मामला बाहरी उत्तरी जिला डीसीपी गौरव शर्मा तक पहुंचा। डीसीपी ने वक्त गंवाये बिना चारों परेशान हाल लोगों को तुरंत खाने पीने ठहरने का इंतजाम कराया। साथ ही उन चारों के मन मुताबिक उन्हें तुरंत, कर्फ्यू पास इत्यादि जारी करके दिल्ली से बिहार पहुंचवाने का भी इंतजाम कराया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: गिलगित-बाल्टिस्तान में चुनाव कराने की इमरान सरकार की कवायद अवैध : मानवाधिकार कार्यकर्ता
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली पुलिस के एएसआई की बीमारी से मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: तब्लीगी जमात ने किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया : सलमान खुर्शीद (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)
दैनिक भास्कर हिंदी: पहली बार सुप्रीम कोर्ट की एकल पीठ जमानत, स्थानांतरण मामलों की सुनवाई करेगी