दिल्ली : प्रह्लादपुर में घर में मृत मिले पति-पत्नी

Delhi: Spouses found dead at home in Prahladpur
दिल्ली : प्रह्लादपुर में घर में मृत मिले पति-पत्नी
दिल्ली : प्रह्लादपुर में घर में मृत मिले पति-पत्नी

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाके में स्थित जनता फ्लैट में एक दंपति के खून से लथपथ शव मिले हैं। पुलिस ने गुरुवार को इस बात की सूचना दी।

पुलिस के मुताबिक, दोनों के शव मंगलवार सुबह मिले, मृतकों की पहचान आकाश (32) और भावना (29) के रूप में हुई है। दंपति का पांच साल का एक बेटा भी है।

आकाश एक मॉल में सेनेट्री सुपरवाइजर का काम करता था। घटना स्थल से दो चाकू भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने कहा कि मामला पहली दृष्टि में हत्या, खुदकुशी या फिर हत्या के बाद खुदकुशी का हो सकता है। शवों का पोस्टमॉर्टम गुरुवार को कराया जाएगा।

Created On :   24 Oct 2019 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story