दिल्ली : 3 कारों की भिड़ंत में महिला की मौत, 3 घायल
नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा के सामने बुधवार दोपहर बाद तीन कारों की हुई भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य महिलाएं जख्मी हो गईं। पुलिस ने सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने आईएएनएस को बताया कि जिस कार की वजह से यह भीषण दुर्घटना घटी, उसमें दो-तीन युवक सवार थे। कार सिविल लाइन की तरफ से दिल्ली विधानसभा की ओर आ रही थी। उसी वक्त तेज रफ्तार कार डिवाइडर के ऊपर से दूसरी दिशा में जा पहुंची। दूसरी दिशा से आ रही एक टैक्सी, अचानक सामने आई कार से भिड़ गई।
पुलिस के अनुसार, हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य महिलाएं घायल हो गईं। टक्कर इतनी तेज थी कि उसमें एक और भी कार चपेट में आ गई। जिस महिला की हादसे में मृत्यु हुई, वह होंडा अमेज में बैठी थी।
पुलिस ने उस फोर्ड फिआगो कार के चालक को मौके पर ही पकड़ लिया, जिसकी वजह से कथित तौर पर यह सड़क हादसा हुआ। उसके साथ कार में बैठे बाकी तीन युवक मौका देखते ही घटनास्थल से भाग गए।
-- आईएएनएस
Created On :   2 Oct 2019 9:00 PM IST