- दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लागू, 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी
- कोरोनाः दिल्ली के अस्पतालों में हालत खराब, ICU के सिर्फ 42 बेड उपलब्ध
- दिल्ली: 22 अप्रैल से AIIMS में ओपीडी बंद रहेगी
- IPL 2021: CSK ने RR को दी करारी शिकस्त, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची
- रिपोर्ट: राष्ट्रीय स्तर पर एक महीने के ‘लॉकडाउन’ से जीडीपी में हो सकता है दो प्रतिशत नुकसान
दिल्ली की हवा बहुत खराब, सप्ताहांत में सुधरने के आसार

हाईलाइट
- दिल्ली की हवा बहुत खराब, सप्ताहांत में सुधरने के आसार
नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर शुक्रवार को दिन चढ़ने के साथ खराब से बहुत खराब की श्रेणी में पहुंच गया।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक, समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 273 से बढ़कर दोपहर तक 309 पर आ रुका।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक आनंद विहार में 325, अशोक विहार में 328, चांदनी चौक में 315, द्वारका सेक्टर 8 में 335 और आरके पुरम में 302 रहा, ये सभी बेहद खराब श्रेणी के अंतर्गत आ गए हैं।
मथुरा रोड, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (टर्मिनल 3), दिलशाद गार्डेन, लोधी रोड और दिल्ली विश्वविद्यालय (नॉर्थ कैम्पस) में ये क्रमश: 235, 259, 267, 205 और 219 खराब श्रेणी में दर्ज किए गए।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक में शनिवार और रविवार को कुछ सुधार होने की उम्मीद है और ऐसा हवाओं के चलने की वजह से होगा। हालांकि उन्होंने इस बात की भी भविष्यवाणी की कि 23 नवंबर को वायु के स्तर में गिरावट होने की संभावना फिर से है।
एएसएन/एसजीके