कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट पर कितनी कारगर देसी वैक्सीन, समझिए आसान भाषा में

कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट पर कितनी कारगर देसी वैक्सीन, समझिए आसान भाषा में
हाईलाइट
  • डेल्टा वैरिएंट का नया रुप हैं डेल्टा प्लस वैरिएंट
  • तीसरी लहर का संकेत हैं डेल्टा प्लस वैरिएंट !
  • वैक्सीन और एंटीबॉडी होगी बेअसर

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। देशभर में कोरोना की दूसरी लहर में तबाही मचाने वाले डेल्टा वैरिएंट का रुप बदल गया है और अब नए वैरिएंट को नाम दिया गया हैं डेल्टा प्लस वैरिएंट। इस नए वैरिएंट ने देश के पांच राज्यों में दस्तक दे दी है। इस वेरिएंट के महाराष्ट्र में 21 मामले, कर्नाटक में दो मामले, केरल में दो और मध्यप्रदेश में 5 मामले मिल चुके हैं. इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न करार देते हुए सभी राज्यों को टेस्टिंग और ट्रैकिंग बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही वैक्सीनेशन पर जोर देने के लिए भी कहा है. ऐसे में इस वैरिएंट को बेहद गंभीर माना जा रहा है. जिससे निपटने के लिए तैयारियां जोरों पर है

Created On :   23 Jun 2021 6:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story