कोर्ट ने फडणवीस को जारी किया समन, शपथ पत्र में छिपाए थे 2 क्रिमिनल केस

Devendra Fadnavis Summoned by Court for hiding information in election affidavit
कोर्ट ने फडणवीस को जारी किया समन, शपथ पत्र में छिपाए थे 2 क्रिमिनल केस
कोर्ट ने फडणवीस को जारी किया समन, शपथ पत्र में छिपाए थे 2 क्रिमिनल केस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर कोर्ट ने गुरुवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समन जारी किया है। यह मामला चुनावी शपथ पत्र में फडणवीस द्वारा अपने खिलाफ दो क्रिमिनल केस के बारे में जानकारी छिपाने के आरोप से जुड़ा है। सदर (नागपुर)  के पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि हमने एक स्थानीय अदालत द्वारा फडणवीस के नाम जारी समन को उन्हें तामील किया है। इस मामले में फडणवीस को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत तो मिल गई थी, लेकिन इस बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नागपुर कोर्ट ने उनके खिलाफ समन जारी किया है।

 

 

मौजूदा समय में फडणवीस नागपुर से विधायक हैं।। बता दें कि 1 नवंबर को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने एक अर्जी पर पुन: सुनवाई शुरू की थी, जिसमें नागपुर के वकील सतीश उके ने कोर्ट से अपने आपराधिक मुकदमों की जानकारी छिपाने के लिए फडणवीस के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की अपील की थी।

निचली अदालत के पहले बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा उके की याचिका खारिज कर दी गई थी, लेकिन 1 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने मजिस्ट्रेट अदालत को उके द्वारा दायर आवेदन के साथ मामले को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

 

Created On :   29 Nov 2019 3:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story