पैनिक नहीं हों, खाद्य सामग्री की कमी नहीं होने दी जाएगी : बिहार मुख्य सचिव

Do not panic, food shortages will not be allowed: Bihar Chief Secretary
पैनिक नहीं हों, खाद्य सामग्री की कमी नहीं होने दी जाएगी : बिहार मुख्य सचिव
पैनिक नहीं हों, खाद्य सामग्री की कमी नहीं होने दी जाएगी : बिहार मुख्य सचिव
हाईलाइट
  • पैनिक नहीं हों
  • खाद्य सामग्री की कमी नहीं होने दी जाएगी : बिहार मुख्य सचिव

पटना, 25 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बुधवार को कहा कि लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार की क्राइसिस की स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग पैनिक नहीं हों, खाद्य सामग्री की कमी नहीं होने दी जाएगी।

इससे पहले मुख्य सचिव ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण एवं लॉकडाउन के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा, लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार की क्राइसिस की स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी जायेगी। लोग पैनिक नहीं हों, खाद्य सामग्री की कमी नहीं होने दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी चीजों की व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है।

मुख्य सचिव ने दावा करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी। कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा कि लोगों की सहूलियत के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है, जिस पर फोन कर लोग खाद्य सामग्री के संबंध में शिकायत एवं सुझाव दे सकते हैं।

इस बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   25 March 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story