- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Doctor throws helmet at journalist in Uttar Pradesh's Mau, police registers case
बदसलूकी: उत्तरप्रदेश के मऊ में डॉक्टर ने पत्रकार पर हेलमेट फेंककर मारा, पुलिस ने मामला दर्ज किया

हाईलाइट
- डॉक्टर ने खोया आपा
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मऊ में एक डॉक्टर ने एक पत्रकार पर हेलमेट फेंककर मारने का वीडियो वायरल है। घटना सदर अस्पताल मऊ की बताई जा रही है। डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी को पत्रकार की ड्यूटी नागवार गुजरी और उन्होंने पत्रकार अमित सिंह चौहान को मारा और उसका मोबाइल छीन लिया। यह सारी घटना मोबाइल में कैद हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बाद में इसकी सूचना जब पुलिस को लगी तब पुलिस ने दोनों तरफ से मामला दर्ज कर कार्रवाई करना शुरू कर दी। घटना दो दिन पहले की है, लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद देरी से सामने आई है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: एक डॉक्टर द्वारा एक पत्रकार पर हेलमेट फेंककर मारने का वीडियो वायरल है। घटना सदर अस्पताल मऊ की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु की। (23.01) pic.twitter.com/ZaOgobhjI1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2023
पुलिस अधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी घटना दो दिन पहले की है। डॉक्टर का आरोप है कि वे भोजन कर रहे थे तभी एक पत्रकार वहां पहुंचे और उन्होंने वीडियो बनाना और कुछ बातें जो उचित नहीं थी कहना शुरू किया। जिस पर उन्हें रोका गया पर वे नहीं रुकें जिसपर डॉक्टर ने उन्हें हेलमेट फेंक कर मारा ।
घटना दो दिन पहले की है। डॉक्टर का आरोप है कि वे भोजन कर रहे थे तभी एक पत्रकार वहां पहुंचे और उन्होंने वीडियो बनाना और कुछ बातें जो उचित नहीं थी कहना शुरू किया। जिस पर उन्हें रोका गया पर वे नहीं रुकें जिसपर डॉक्टर ने उन्हें हेलमेट पेंकर मारा: त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, ASP मऊ (23.01) pic.twitter.com/c7VjIDrnu9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2023
पुलिस अधिकारी के मुताबिक पत्रकार का आरोप है कि उनका मोबाइल छीना गया, पुलिस अब दोनों पक्ष की तरफ से मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
पत्रकार आरोप है कि उनका मोबाइल छीना गया, दोनों पक्ष की तरफ से मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी है: त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, ASP मऊ (23.01) pic.twitter.com/hie8BgcapH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2023
आपको ये पहली बार नहीं है, जब पत्रकार पर हमला हुआ है। क्राइम का गढ़ कहे जाने वाले राज्य यूपी में पहले भी कई बार पत्रकार पर अपनी ड्यूटी के दौरान हमले हुआ है। पत्रकार का कर्तव्य है कि शासकीय व्यवस्थाओं में होने वाली लापरवाही, गड़बड़ी और गैरजिम्मेदार रवैया को जनता के सामने लाना। लेकिन जब पत्रकार अपनी ड्यूटी का पालन कर रहे तो शासकीय कर्मचारियों के उनकी नौकरी कांटे की तरह चुभती है। और अधिकारी रिपोर्टर पर भड़क जाते और मारपीट करने पर उतारू हो जाते है।
हाल ही में यूपी के मऊ में एक पत्रकार को अपना पत्रकारिता धर्म निभाना भारी पड़ गया। आरोप है कि डॉक्टर ने पत्रकार को हेलमेट से मारा। ये मारपीट उस समय हुई जब अस्पताल में ड्यूटी से नदारद डॉक्टरों का वीडियो पत्रकार बना रहा था। उस समय जिला अस्पताल की इमरजेंसी में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। बाद में इसे देख कर डॉक्टर भड़क गया और पत्रकार पर हेलमेट से हमला कर दिया। डॉक्टर ने न केवल पत्रकरा को मारा बल्कि उसका मोबाइल भी छीन लिया।
भोपाल: आईसेक्ट द्वारा डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट द्वारा लर्निंग एंड डेवलपमेंट की पहल के तहत बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में "टीम बिल्डिंग, टाइम मैनेजमेंट और सॉफ्ट स्किल्स" विषय एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आईसेक्ट भोपाल की कॉर्पोरेट एचआर टीम इस अवसर पर बिलासपुर में उपस्थित रही और श्रीमती पुष्पा कश्यप की अध्यक्षता में टीम एचआर, बिलासपुर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस इंटरैक्टिव सत्र में 80 से अधिक फैकल्टी सदस्यों ने अपनी पूरी भागीदारी के साथ भाग लिया। विशेषज्ञ प्रख्यात वक्ता श्रीमती गीतिका जोशी जो प्रबंधन और सॉफ्ट स्किल्स में एक कॉर्पोरेट ट्रेनर हैं, ने बात करते हुए टाइम मैनेजमेंट के कई टिप्स दिए और कार्यस्थल पर प्रोडक्टिव होने के तरीके बताए। श्री गौरव शुक्ला, डॉ. सीवीआरयू के रजिस्ट्रार और प्रो-वाइस चांसलर श्रीमती जयती मित्रा ने इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मचारियों को अपस्किल करने में एलएंडडी/कॉर्पोरेट एचआर टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कुछ अंतराल पर अपने तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मचारियों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा। सीवीआरयू बिलासपुर के चांसलर श्री संतोष चौबे, आईसेक्ट के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह की निदेशक श्रीमती अदिति चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की सफलता पर टीम सीवीआरयू और कॉर्पोरेट एचआर/एल एंड डी को बधाई दी।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
हैदराबाद निजाम : अजमत जाह ने पिता मुकर्रम जाह के उत्तराधिकारी का पद संभाला
कर्नाटक : उत्तर कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए लिंगायत वोट बैंक कमजोर
अभियान : उत्तरप्रदेश दिवस पर होगा मनोज मुंतशिर, दिनेश यादव-अवनीश अवस्थी का सम्मान
होटल में आग: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल में लगी भीषण आग, कई लोग अंदर फंसे, आग बुझाने में जुटे दमकलकर्मी, चार लोगों की मौत, सभी गेस्ट व कर्मी सुरक्षित निकाले गए